ETV Bharat / state

CAA के नोटिफिकेशन पर बोले मुस्लिम धर्म गुरु हाफिज मंजूर, भाजपा पर लगाया धार्मिक मुद्दों पर राजनीति का आरोप

समान नागरिक संहिता की नोटिफिकेशन को लेकर देशभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. प्रदेश में मुस्लिम समाज ने इस पर अपना रुख साफ करते हुए भाजपा पर आरोप लगाए हैं. मुस्लिम धर्म गुरुओं के मुताबिक भाजपा लोकसभा चुनाव की जीत के लिए इस तरह के कदम उठा रही है और यह पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 12, 2024, 9:30 AM IST

Reaction on CAA by Muslim community

जयपुर. CAA के नोटिफिकेशन को लेकर देश में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. कई लोग इसके पक्ष में हैं तो कई विरोध में. जयपुर में मुस्लिम धर्म के लोगों ने भी इस विषय पर अपना विचार रखा है. उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव जीतने के मकसद से बीजेपी धार्मिक मुद्दों को लेकर राजनीति कर रही है.

रमजान को देखकर जारी हुआ नोटिफिकेशन : मुस्लिम संगठनों का कहना है कि रमजान के आगाज के साथ यह नोटिफिकेशन जारी हुआ है, लेकिन इस पर फिलहाल कोई विरोध प्रदर्शन नहीं किया जाएगा. रमजान के महीने में इबादत की जाएगी. इसके बाद सभी संगठन एक साथ बैठेंगे और उसके बाद आगे का निर्णय होगा.

इसे भी पढ़ें : CAA पर सीएम भजनलाल और अध्यक्ष सीपी जोशी बोले- कांग्रेस फैला रही भ्रम, इस कानून से प्रताड़ित भाइयों को मिलेगी राहत

भाजपा कर रही धर्म की राजनीति : CAA के नोटिफिकेशन को लेकर मुस्लिम धर्म गुरु हाफिज मंजूर का कहना है कि भाजपा के पास विकास के कोई मुद्दे नहीं है. जिस मुद्दे को भाजपा 5 साल पहले लेकर आई थी, वह 5 साल में भी लागू नहीं किया गया. अब चुनाव से ठीक पहले लागू करके बीजेपी जनता के सामने क्या साबित करना चाहती है ? उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा विकास की राजनीति नहीं करके हिंदुत्व की राजनीति कर रही है. 2014 से केंद्र में बीजेपी की सरकार है, तब से लेकर अब तक यही चीज नजर नहीं आई है. हम रमजान में कोई विरोध प्रदर्शन नहीं करेंगे, रमजान में सब लोग अपनी इबादत में मशगूल रहेंगे.

Reaction on CAA by Muslim community

जयपुर. CAA के नोटिफिकेशन को लेकर देश में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. कई लोग इसके पक्ष में हैं तो कई विरोध में. जयपुर में मुस्लिम धर्म के लोगों ने भी इस विषय पर अपना विचार रखा है. उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव जीतने के मकसद से बीजेपी धार्मिक मुद्दों को लेकर राजनीति कर रही है.

रमजान को देखकर जारी हुआ नोटिफिकेशन : मुस्लिम संगठनों का कहना है कि रमजान के आगाज के साथ यह नोटिफिकेशन जारी हुआ है, लेकिन इस पर फिलहाल कोई विरोध प्रदर्शन नहीं किया जाएगा. रमजान के महीने में इबादत की जाएगी. इसके बाद सभी संगठन एक साथ बैठेंगे और उसके बाद आगे का निर्णय होगा.

इसे भी पढ़ें : CAA पर सीएम भजनलाल और अध्यक्ष सीपी जोशी बोले- कांग्रेस फैला रही भ्रम, इस कानून से प्रताड़ित भाइयों को मिलेगी राहत

भाजपा कर रही धर्म की राजनीति : CAA के नोटिफिकेशन को लेकर मुस्लिम धर्म गुरु हाफिज मंजूर का कहना है कि भाजपा के पास विकास के कोई मुद्दे नहीं है. जिस मुद्दे को भाजपा 5 साल पहले लेकर आई थी, वह 5 साल में भी लागू नहीं किया गया. अब चुनाव से ठीक पहले लागू करके बीजेपी जनता के सामने क्या साबित करना चाहती है ? उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा विकास की राजनीति नहीं करके हिंदुत्व की राजनीति कर रही है. 2014 से केंद्र में बीजेपी की सरकार है, तब से लेकर अब तक यही चीज नजर नहीं आई है. हम रमजान में कोई विरोध प्रदर्शन नहीं करेंगे, रमजान में सब लोग अपनी इबादत में मशगूल रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.