ETV Bharat / state

मुस्लिम छात्रा को बरगलाकर कराया धर्म परिवर्तन, मंदिर में शादी के बाद पत्नी मानने से किया इंकार, दुष्कर्म का आरोप - Muslim girl converted Bareilly

बरेली में इंटरमीडिएट की मुस्लिम छात्रा को बरगलाकर धर्म परिवर्तन कराया गया. मंदिर में शादी कर आरोपी ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद पीड़िता को पत्नी मानने से इंकार कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 6:58 AM IST

बरेली : इंटरमीडिएट की मुस्लिम छात्रा को बरगलाकर धर्म परिवर्तन कराया गया. मंदिर में शादी कर आरोपी ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद पीड़िता को पत्नी मानने से इंकार कर दिया. पीड़िता की शिकायत पर बरेली के प्रेमनगर थाने में महेश पांडे और उसके तीन दोस्तों के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है.

मामला जिले के प्रेम नगर थाना क्षेत्र का है. यहां की रहने वाली इंटरमीडिएट की छात्रा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है. साथ ही थाने में बुधवार को मुकदमा भी दर्ज कराया है. पुलिस को बताया है कि लगभग डेढ़ साल पहले प्रेम नगर थाना क्षेत्र के ही महेश पांडे उर्फ आशु से सैटलाइट बस अड्डे पर मुलाकात हुई. बातों ही बातों में महेश पांडे ने छात्रा से मोबाइल नंबर ले लिया. फिर झूठे प्यार में फंसाकर दुष्कर्म किया. उसे गर्भनिरोधक गोलियां भी खिलाता रहा.

पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया है कि जब उसने महेश से शादी के लिए कहा तो उसने नवंबर 2022 में कालीबाड़ी के एक मंदिर में मांग में सिंदूर भरकर हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली और उसका नाम भी बदल दिया. इसके बाद वक्त बेवक्त उसे अपने घर बुलाता और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता. जब उसने पूरी तरह से पत्नी के तौर पर अपने साथ रखने की जिद की तो उसके साथ मारपीट कर उसे रखने से इनकार किया. जान से मारने की धमकी तक दे डाली.

पीड़ित छात्रा ने बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत देने के बाद प्रेम नगर थाने की पुलिस ने आरोपी महेश पांडे और उसके तीन दोस्तों सहित कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.

यह भी पढ़ें : बरेली में सात साल की बच्ची से रेप, एफआईआर दर्ज

यह भी पढ़ें : मामूली कहासुनी का खौफनाक अंत; 11वीं के छात्र को साथियों ने चाकू से गोदकर की निर्मम हत्या

बरेली : इंटरमीडिएट की मुस्लिम छात्रा को बरगलाकर धर्म परिवर्तन कराया गया. मंदिर में शादी कर आरोपी ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद पीड़िता को पत्नी मानने से इंकार कर दिया. पीड़िता की शिकायत पर बरेली के प्रेमनगर थाने में महेश पांडे और उसके तीन दोस्तों के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है.

मामला जिले के प्रेम नगर थाना क्षेत्र का है. यहां की रहने वाली इंटरमीडिएट की छात्रा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है. साथ ही थाने में बुधवार को मुकदमा भी दर्ज कराया है. पुलिस को बताया है कि लगभग डेढ़ साल पहले प्रेम नगर थाना क्षेत्र के ही महेश पांडे उर्फ आशु से सैटलाइट बस अड्डे पर मुलाकात हुई. बातों ही बातों में महेश पांडे ने छात्रा से मोबाइल नंबर ले लिया. फिर झूठे प्यार में फंसाकर दुष्कर्म किया. उसे गर्भनिरोधक गोलियां भी खिलाता रहा.

पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया है कि जब उसने महेश से शादी के लिए कहा तो उसने नवंबर 2022 में कालीबाड़ी के एक मंदिर में मांग में सिंदूर भरकर हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली और उसका नाम भी बदल दिया. इसके बाद वक्त बेवक्त उसे अपने घर बुलाता और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता. जब उसने पूरी तरह से पत्नी के तौर पर अपने साथ रखने की जिद की तो उसके साथ मारपीट कर उसे रखने से इनकार किया. जान से मारने की धमकी तक दे डाली.

पीड़ित छात्रा ने बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत देने के बाद प्रेम नगर थाने की पुलिस ने आरोपी महेश पांडे और उसके तीन दोस्तों सहित कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.

यह भी पढ़ें : बरेली में सात साल की बच्ची से रेप, एफआईआर दर्ज

यह भी पढ़ें : मामूली कहासुनी का खौफनाक अंत; 11वीं के छात्र को साथियों ने चाकू से गोदकर की निर्मम हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.