प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक मदरसा के संस्थापक मौलाना की फावड़ा और धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. मौलाना की हत्या की खबर से बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए हैं. इसके देखते हुए पुलिस ने बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया है.
घटना जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि पैसे के लेन-देन के विवाद में मौलाना की हत्या हुई है. मौलाना फारूक की हत्या सोनपुर गांव में जमीन और रुपयों के लेनदेन के विवाद में की गई है. मौलाना का शव आरोपी के दरवाजे के सामने ही मिला था.
पुलिस के अनुसार मौलाना फारुक प्रतापगढ़ शहर के मऊहार गांव में मदरसा चलाते हैं. बताया जा रहा है कि मौलाना अपने पैतृक गांव सोनपुर आए हुए थे. जहां आज सुबह बदमाशों ने मौलान फारुक की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. घटना को लेकर इलाके में तनावपूर्व माहौल है. मौके पर पहुंचे लोग आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीण शव उठाने नहीं दे रहे हैं. हालांकि तनाव को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक समेत बड़ी संख्या में फोर्स मौके पर मौजूद है.
पूरी घटना पर प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि, पुलिस को सूचना मिली की पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद में गांव में एक शख्स की चोट लगने से मौत हो गई. इस संबंध में परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक महिला सहित चार पुरुषों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है, उन्होंने बताया कि, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
एसपी ने बताया कि, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं. परिजनों ने मांग को लेकर एक आवेदन जिला अधिकारी को दिया है. जिसमें सशस्त्र लाइसेंस देने और मुआवजे की मांग की गई है. सभी मांगों के संबंध में जिला अधिकारी की ओर से कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : चौकी में ही सिपाही ने की आत्महत्या, पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप