बलिया : बलिया नरही थाना क्षेत्र के उजियारपुर गांव स्थित एक नवनिर्मित मकान में रविवार रात एक महिला का शव मिलने में बाद सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर नरही थानाध्यक्ष, घटना की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के साथ ही फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण किया. महिला की शिनाख्त बिहार के बक्सर जिला के औद्योगिक क्षेत्र के बड़ीतारीपुर के रूप में की गई है. महिला के पुत्र ने तीन लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है.
पुलिस के अनुसार बिहार के जिला बक्सर के औद्योगिक क्षेत्र बड़ीतारीपुर निवासी खैरुनिशा (55) का यूपी के नारायण थाना क्षेत्र के उजियार में नवनिर्मित मकान है. जिसे किराए पर दिया गया है. मकान के किराए को लेकर किराएदार से विवाद चल रहा था. मकान का किराया वसूलने के लिए खैरूनिशा रविवार सुबह अपने नवनिर्मित मकान पर गई हुई थीं. जहां किराए को लेकर किराएदार से विवाद हो गया था. जहां महिला की हत्या कर आरोपी शव को वहीं छोड़कर फरार हो गए हैं. पुलिस को शाम को सूचना मिली थी.
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि थाना नरही क्षेत्र के एक नवनिर्मित मकान में महिला का शव मिला था. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. प्राथमिक जांच में पता चला है कि महिला खैरूनिशा बिहार के बक्सर के थाना औद्योगिक क्षेत्र की रहने वाली थी. हाल ही में उसने उजियार में मकान बनवाया है. जिसको किराया पर दिया हुआ था. किराए को लेकर विवाद चल रहा था. खैरूनिशा बिहार से सुबह उजियार के लिए निकली थी. घटना के संबंध में महिला के बेटे से तहरीर प्राप्त हुई है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शीघ्र ही घटना से संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए विवेचनात्मक कार्रवाई पूरी की जाएगी.
यह भी पढ़ें : युवक की गला काटकर हत्या, कुएं में फेंका शव, भाई से चल रहा था विवाद
यह भी पढ़ें : इंस्पेक्टर की मां की हत्या करने के बाद बदमाश लूट ले गए आभूषण