नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिला में हत्याओं का सिलसिला हमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार रात शास्त्री पार्क इलाके में आधा दर्जन बदमाशों ने 21 साल के युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल के मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी और मामले में दो आरोपी इशान (18) और अमन उर्फ मो. कैफ (18) को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
मृतक युवक की पहचान 21 वर्षीय समीर के तौर पर हुई है, समीर शास्त्री पार्क का रहने वाला था. चश्मदीदों ने बताया कि शनिवार रात तक़रीबन 10 बजे शास्त्री पार्क के गली नंबर 5 में 6 से 7 लड़कों ने समीर के साथ मारपीट की और उसे पर चाकू से वार किया. गंभीर हालत में उसे जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस पूरी घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है. आरोपियों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खांगला जा रहा है. पुलिस का कहना है कि जिस तरीके से हत्या को अंजाम दिया गया इससे साफ है कि मृतक हत्यारे को पहचानता था और आपसी रंजिश की वजह से हत्या की गई है.
सरेआम हुई इस हत्या से क्षेत्र के लोगों में रोष है. उनका कहना है कि क्षेत्र में हत्या लूट स्नैचिंग चोरी आम हो गई है. अपराधी कभी भी और कही भी वारदात करने से डरते नहीं है. बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. बता दें कि पिछले हफ्ते भी उत्तर पूर्वी जिले के जाफराबाद इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली: मीट उधार न मिलने पर ग्राहक को आया गुस्सा, चाकू से हमलाकर किया घायल