ETV Bharat / state

रुपयों के लेनदेन को लेकर हत्या कर शव पार्वती नदी में फेंका, 4 आरोपी गिरफ्तार - 4 Murder Accused Arrested

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2024, 8:00 PM IST

बारां के गांव मरझाना के पास पार्वती नदी में युवक के शव मिलने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने हत्या के आरोप में चार आरो​पियों को गिरफ्तार किया है.

4 Murder Accused Arrested
हत्या के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Baran)

बारां: गत 22 अगस्त को इटावा थाना क्षेत्र के गांव मरझाना के पास पार्वती नदी में मिले बारां निवासी शाकिर शूरमा के शव के मामले में पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बुधवार को 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि गत 20 अगस्त को फरियादी जाकिर हुसैन पुत्र अलाउद्दीन ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी की उसका पुत्र शाकिर सूरमा कोतवाली के किसी मामले में फरार चल रहा था. जिसे सरेंडर करने के लिए 18 अगस्त को घर बुलाया था. वो घर पहुंचा ही था की उसे इलू पुत्र अशरफ, अमजद दुआ पुत्र हनीफ, बिट्टू पुत्र रऊफ मंसूरी जरूरी काम बता कर साथ ले गए.

पढ़ें: राजस्थान : युवक का अपहरण कर नृशंस हत्या, शव द्रव्यवती नदी में फेंका...बदमाशों ने 1 करोड़ की मांगी थी फिरौती

उनके साथ जाने के बाद जब जाकिर ने बेटे को फोन लगाया, तो फोन बंद आया. इस बाबत कोतवाली थाने में उक्त तीनों व्यक्तियों के खिलाफ अपहरण व हत्या का सन्देह जताते हुए रिर्पोट दी थी. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अपहृत व्यक्ति की तलाश शुरू की. इसके बाद शाकिर सूरमा का बिना सिर के शव इटावा थाना क्षेत्र के गांव मरझाना के पास पार्वती नदी में मिला. शव की शिनाख्त युवक के कपड़े व पुराने चोट के निशान के आधार पर की गई.

पढ़ें: विवाहिता को उसके पति और बहनोई ने गला दबाकर चंबल नदी में फेंका, नाव चालक ने बचाई जान

मामले में पुलिस के द्वारा विभिन्न टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई. जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों अमजद अली पुत्र मोहम्मद हनीफ, इलू पुत्र अशरफ अली, इरफान मंसूरी पुत्र अब्दुल रऊफ, इंसाफ अली, पुत्र शाबीर हुसैन को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने पैसे के लेनदेन को लेकर शाकिर सूरमा की हत्या करना कबूल किया है.

पढ़ें: अलवर में अपहरण के बाद युवक की हत्या, शव नदी में फेंका, पुलिस पर उठे सवाल

ऐसे हुआ वारदात का खुलासा: शाकिर सूरमा आरोपियों से उनके द्वारा किए गए काम धंधे में हुए लाभ के रुपए मांगता था. रुपए नहीं देने पर इन्हें जान से मारने की धमकी देता था. इस बात की रंजिश आरोपी, शाकिर सूरमा से रखते थे. इसी के चलते चारों ने पहले माथना रोड पर शराब पार्टी की. उसके बाद उसे गाड़ी में बिठाकर कोयला की तरफ के गए और गाड़ी के अंदर ही उसका गला दबाकर हत्या कर कर दी. शव को बालुंदा के पास पार्वती नदी की पुलिया से नदी में फेंक दिया.

बारां: गत 22 अगस्त को इटावा थाना क्षेत्र के गांव मरझाना के पास पार्वती नदी में मिले बारां निवासी शाकिर शूरमा के शव के मामले में पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बुधवार को 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि गत 20 अगस्त को फरियादी जाकिर हुसैन पुत्र अलाउद्दीन ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी की उसका पुत्र शाकिर सूरमा कोतवाली के किसी मामले में फरार चल रहा था. जिसे सरेंडर करने के लिए 18 अगस्त को घर बुलाया था. वो घर पहुंचा ही था की उसे इलू पुत्र अशरफ, अमजद दुआ पुत्र हनीफ, बिट्टू पुत्र रऊफ मंसूरी जरूरी काम बता कर साथ ले गए.

पढ़ें: राजस्थान : युवक का अपहरण कर नृशंस हत्या, शव द्रव्यवती नदी में फेंका...बदमाशों ने 1 करोड़ की मांगी थी फिरौती

उनके साथ जाने के बाद जब जाकिर ने बेटे को फोन लगाया, तो फोन बंद आया. इस बाबत कोतवाली थाने में उक्त तीनों व्यक्तियों के खिलाफ अपहरण व हत्या का सन्देह जताते हुए रिर्पोट दी थी. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अपहृत व्यक्ति की तलाश शुरू की. इसके बाद शाकिर सूरमा का बिना सिर के शव इटावा थाना क्षेत्र के गांव मरझाना के पास पार्वती नदी में मिला. शव की शिनाख्त युवक के कपड़े व पुराने चोट के निशान के आधार पर की गई.

पढ़ें: विवाहिता को उसके पति और बहनोई ने गला दबाकर चंबल नदी में फेंका, नाव चालक ने बचाई जान

मामले में पुलिस के द्वारा विभिन्न टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई. जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों अमजद अली पुत्र मोहम्मद हनीफ, इलू पुत्र अशरफ अली, इरफान मंसूरी पुत्र अब्दुल रऊफ, इंसाफ अली, पुत्र शाबीर हुसैन को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने पैसे के लेनदेन को लेकर शाकिर सूरमा की हत्या करना कबूल किया है.

पढ़ें: अलवर में अपहरण के बाद युवक की हत्या, शव नदी में फेंका, पुलिस पर उठे सवाल

ऐसे हुआ वारदात का खुलासा: शाकिर सूरमा आरोपियों से उनके द्वारा किए गए काम धंधे में हुए लाभ के रुपए मांगता था. रुपए नहीं देने पर इन्हें जान से मारने की धमकी देता था. इस बात की रंजिश आरोपी, शाकिर सूरमा से रखते थे. इसी के चलते चारों ने पहले माथना रोड पर शराब पार्टी की. उसके बाद उसे गाड़ी में बिठाकर कोयला की तरफ के गए और गाड़ी के अंदर ही उसका गला दबाकर हत्या कर कर दी. शव को बालुंदा के पास पार्वती नदी की पुलिया से नदी में फेंक दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.