ETV Bharat / state

गाजियाबाद में मामूली विवाद में कार से कुचलकर मजदूर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Murder in Ghaziabad: गाजियाबाद में 21 वर्षीय मजदूर प्रदीप को रविवार रात कार ने रौंद दिया. पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. कई आरोपी अब भी फरार हैं. इसकी पुलिस तलाश कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 19, 2024, 6:39 PM IST

गाजियाबाद में मामूली विवाद में कार से कुचलकर मजदूर की हत्या

नई दिल्ली/गाजियाबाद: निवाड़ी इलाके से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां मामूली विवाद में कुछ बदमाशों ने रविवार रात एक 21 वर्षीय मजदूर को कार से कुचल दिया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसका नाम अनमोल है. उसके अन्य साथी आशीष और करीब 6 आरोपी अब भी फरार हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

प्रदीप के परिजनों ने बताया कि रविवार रात वह अपने कुछ दोस्तों के साथ ऑटो से मोदीनगर से सारा लौट रहा था. ऑटो जैसे ही मोदीनगर सारा मार्ग पर पहुंची तो सामने से आ रही कार अचानक रुक गई. आरोप है कि इस दौरान उसकी बदमाशों के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई. इसके बाद बहमाशों ने प्रदीप को ऑटो से जबरन नीचे उतारा लिया. जैसे ही प्रदीप ऑटो से उतरा तो बदमाशों ने उस पर कार चढ़ा दी. इसके बाद आरोपी फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के सोनिया विहार में पिता-पुत्र के साथ बदमाशों ने की लूट की कोशिश, फायरिंग कर हुए फरार

गंभीर रूप से घायल प्रदीप को उसके साथी इलाज के लिए मोदीनगर के जीवन अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि प्रदीप घर का इकलौता कमाने वाला था. उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. हत्या में शामिल सभी आरोपी निवाड़ी के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के कापसहेड़ा में नबालिग से गैंगरेप, एक नाबालिग सहित तीन को पुलिस ने दबोचा

गाजियाबाद में मामूली विवाद में कार से कुचलकर मजदूर की हत्या

नई दिल्ली/गाजियाबाद: निवाड़ी इलाके से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां मामूली विवाद में कुछ बदमाशों ने रविवार रात एक 21 वर्षीय मजदूर को कार से कुचल दिया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसका नाम अनमोल है. उसके अन्य साथी आशीष और करीब 6 आरोपी अब भी फरार हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

प्रदीप के परिजनों ने बताया कि रविवार रात वह अपने कुछ दोस्तों के साथ ऑटो से मोदीनगर से सारा लौट रहा था. ऑटो जैसे ही मोदीनगर सारा मार्ग पर पहुंची तो सामने से आ रही कार अचानक रुक गई. आरोप है कि इस दौरान उसकी बदमाशों के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई. इसके बाद बहमाशों ने प्रदीप को ऑटो से जबरन नीचे उतारा लिया. जैसे ही प्रदीप ऑटो से उतरा तो बदमाशों ने उस पर कार चढ़ा दी. इसके बाद आरोपी फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के सोनिया विहार में पिता-पुत्र के साथ बदमाशों ने की लूट की कोशिश, फायरिंग कर हुए फरार

गंभीर रूप से घायल प्रदीप को उसके साथी इलाज के लिए मोदीनगर के जीवन अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि प्रदीप घर का इकलौता कमाने वाला था. उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. हत्या में शामिल सभी आरोपी निवाड़ी के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के कापसहेड़ा में नबालिग से गैंगरेप, एक नाबालिग सहित तीन को पुलिस ने दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.