बरेली: फरीदपुर इलाके के रहने वाले सैफ को उसके ही दोस्त ने हरदोई बुलाकर गोलीमार कर हत्या कर दी थी. लाश को हरदोई में ही नाले में फेंक दिया था. गुमशुदगी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी दोस्त को जब पकड़ा तो हत्याकांड का खुलासा हुआ. फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी के खिलाफ बरेली के फरीदपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है.
13 फरवरी से लापाता सैफ का मिला शव : बरेली के भूरे खां गोटिया का रहने वाला सैफ 13 फरवरी को अचानक लापता हो गया. घर वालों ने काफी तलाश करने पर भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत फरीदपुर थाने की और गुमशुदी का मामला दर्ज किया. सैफ के मोबाइल को जब पुलिस ने सर्विलांस पर डाला तो उसके बाद हत्या के रहस्य पर से पर्दा उठा.
दोस्त ही निकला कातिल : पुलिस को लापता सैफ की कॉल डिटेल मिली. जिसमें आखिरी कॉल उसके दोस्त तस्लीम का आया था. जो उसके मोहल्ले का ही रहने वाला था. पुलिस ने जब तस्लीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. तस्लीम ने 13 फरवरी को फोन कर सैफ को हरदोई बुलाया था और ईंट भट्ठे पर गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद लाश को पास के नाले में फेंक दिया.
आरोपी की निशानदेही पर लाश बरामद : फरीदपुर थाने की पुलिस की पूछताछ में आरोपी तस्लीम ने हत्या की बात कबूल कर ली और उसकी निशानदेही पर हरदोई में ईंट भट्ठे के पास नाले से सैफ की लाश को भी बरामद कर लिया गया है. शुरूआती पूछताछ में हत्या के पीछे फिरौती का भी एंगल सामने आ रहा है. कहा जा रहा है कि तस्लीम ने अपने दोस्त सैफ को बुलाकर उसके घर वालों से 10 लख रुपए की फिरौती की मांग की थी. पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर दी. लेकिन घर वालों ने पुलिस से फिरौती मांगने की बात नहीं कही.
हत्या के सही कारणों का खुलासा नहीं : फरीदपुर के डिप्टी एसपी गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी तस्लीम ने पूछताछ में बताया कि उसने 13 फरवरी को फोन करके सैफ को अपने पास बुलाया था. लेकिन हत्या के पीछे की वजह की जांच की जा रही है. पूछताछ के बाद हत्या के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा
यह भी पढ़ें यूपी रोडवेज की 'फ्री सेवा'; एक भी यात्री के पास नहीं मिला टिकट, ड्राइवर-कंडक्टर नपे