नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में हुई रेस्टोरेंट मालिक संजय की हत्या में शामिल दो बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने शास्त्री पार्क के जग प्रवेश अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुमित उर्फ मोनू और दीपक उर्फ मोहित के तौर पर हुई है.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में बेटे ने पीटकर पिता को मौत के घाट उतारा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
डीसीपी ने बताया कि 26 मार्च की रात रेस्टोरेंट बंद कर घर लौट रहे संजय की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. खून से लथपथ हालत में उसका शव न्यू उस्मानपुर के हनुमान मंदिर वाली गली से बरामद हुआ था. न्यू उस्मानपुर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान हो गई और गुप्त सूचना के आधार पर हत्या में शामिल सुमित और दीपक को शास्त्री पार्क के जग प्रवेश अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद हुआ है.
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आरोपी मृतक संजय के पड़ोस के रहने वाले हैं. संजय भी आपराधिक प्रवृत्ति का था उसके खिलाफ हत्या का एक मामला भी दर्ज है. संजय और उसके भाई से किसी बात को लेकर दीपक और सुमित झगड़ा हो गया था. इस झगड़े में दीपक की संजय के भाई ने पिटाई कर दी थी, इसके अलावा दीपक की भी इन दोनों भाइयों के साथ मारपीट हुई थी.
मारपीट का बदला लेने के लिए सुमित और दीपक ने अपने एक अन्य साथियों के साथ मिलकर संजय की हत्या की प्लानिंग की. उन्होंने दो पिस्टल और गोलियां खरीदी 26 मार्च को योजना के तहत अकेला पाकर संजय की हत्या कर दी और फरार हो गए. बहरहाल इस मामले में शामिल तीसरे आरोपियों कि तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में मामूली विवाद में चाचा-भतीजे ने की किरायेदार की पीट-पीटकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार