फर्रुखाबाद : जिले के शमसाबाद थाना क्षेत्र में दिव्यांग युवक की हत्या कर दी गई. इसके बाद शव को बोरे में बांधकर खेत में फेंक दिया गया. युवक जनसेवा केंद्र चलाता था. वह दिव्यांग था. जानकारी मिलने पर मौके पर भीड़ जुट गई. पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
परिवार के चाचा ने पुलिस को बताया कि थाना क्षेत्र के गांव सुत हाड़ी निवासी अजरुद्दीन (25) पुत्र अफसर अली दिव्यांग था. उसने फैजबाग में जनसेवा केंद्र खोल रखा था. वह रोशनाबाद का रहने वाला था. शनिवार की शाम को वह केंद्र बंद कर घर के लिए निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा. परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे. इसके बावजूद उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा था.
रविवार की सुबह अददूपुर से संतकुंइयां जाने वाले रोड पर खेत में बोरे में उसका शव मिला. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची शमशाबाद पुलिस ने जांच पड़ताल की. कुछ देर बाद फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए.
मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया. हत्या किसने और क्यों की, अभी यह पता नहीं चल पाया है. एसपी विकास कुमार ने बताया कि बोरे में लाश मिली है. पुलिस इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : रेप के झूठे केस में कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, कहा- 4.6 साल जेल में रहा बेकसूर, दोषी को भी इतने दिन कैद में रहना होगा