सारंगढ़: कोसाबाड़ी इलाके में कुछ दिन पहले एक व्यापारी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या की वारदात को सुलझा लिया है. पुलिस के मुताबिक व्यापारी का एक महिला से मिलना जुलना था. महिला के बेटे को शक था कि उसकी मां का व्यापारी से गलत संबंध है. महिला के बेटे ने व्यापारी को रास्ते से हटाने के लिए उसके मर्डर का प्लान तैयार किया. जैसे ही आरोपी को पता चला कि व्यापारी कोसाबाड़ी से जाने वाला है वो वहां जाकर छिप गया. चूंकि व्यापारी ने कभी भी महिला के बेटे को नहीं देखा था लिहाजा वो उसे पहचान नहीं पाया. केसरवानी जैसे ही कोसाबाड़ी पहुंचा युवक ने उसे कुछ पूछने के बहाने उसे रोक लिया. व्यापारी जैसे ही रुका युवक ने उसपर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए. हमले में केसरवानी की मौत हो गई.
युवक को कैसे हुआ शक: पुलिस के मुताबिक हत्यारे की मां एक दिन सरसिंवा गई थी. महिला का बेटा भी सरसिंवा में मौजूद था. सरसिंवा में महिला के साथ व्यापारी को देखकर युवक तैश में आ गया. उसने उसी वक्त ये तय कर लिया कि व्यापारी की हत्या उसे करनी है. कोसाबाड़ी में युवक को मौका मिल गया और उसने उसकी हत्या कर दी.
मर्डर करने के बाद व्यापारी का हत्यारा बाइक से रायपुर भागा. रायपुर पहुंचकर वो ट्रेन के जरिए कर्नाटक चला गया. पुलिस को जैसे ही सायबर टीम की मदद से युवक का पता चला. पुलिस ने टीम बनाकर बेंगलुरु भेजा और वहां से युवक को गिरफ्तार कर लिया. - पुष्कर शर्मा, पुलिस अधीक्षक, सारंगढ़
हत्या के बाद कर्नाटक भाग गया था आरोपी: हत्या की वारदात के बाद आरोपी बाइक से रायपुर पहुंचा और फिर वहां से कर्नाटक भाग गया. कोतवाली पुलिस को जैसे जैसे सुराग मिलते गए वैसे वैसे पुलिस ने आरोपी को ट्रैप करने की कोशिश शुरु कर दी. एक हफ्ते के भीतर ही पुलिस की टीम ने आरोपी युवक को कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया.