नई दिल्ली: उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाना इलाके में हत्या का मामला सामने आया है. पत्नी से अवैध संबंध के शक में एक युवक ने दूसरे पर चाकू से कई वार किए. हमला करने वाला युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसका इलाज चल रहा है.
दरअसल, एक महिला की किसी जाहिद नाम के शख्स के साथ दोस्ती थी. जाहिद जो अपने बड़े भाई के साथ इलाके में रहता था और मोटर मैकेनिक का काम करता था. जाहिद और महिला की दोस्ती कुछ ही दिन में गहरी हो गई और दोनों मिलने लगे इसी बीच ये बात जाहिद की पत्नी को पता लगी. इस बीच महिला की दोस्ती जे ब्लाक निवासी रवि से हो गई जिस पर जाहिद आपत्ति करता था. बताया जाता है कि जाहिद ने अपने घर की चाबी रेखा को दी हुई थी. इसलिए रेखा इस घर में रवि के साथ रविवार शाम को बैठी थी. तभी सूचना मिलने पर जाहिद वहां पहुंच गया और दरवाजा खुलवाकर रवि पर हमला कर दिया, अपने बचाव के लिए घायल रवि ने चाकू छीनकर जाहिद पर कई बार वार किये. जिसमें जाहिद की मौत हो गई. वहीं रवि की हालत गंभीर होने की वजह से उसे एलएनजेपी अस्पताल में भेज दिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को ही घायल हालत में नजदीकी बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने जाहिद को मृत घोषित कर दिया और रवि की हालत नाजुक होता देख उसे इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में रेफर किया गया.
तेजी से बढ़ रही है चाकूबाजी की वारदातें
उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में हत्या चाकूबाजी की कई वारदातों को अंजाम दिया गया है. इसी तरीके से मिलती-जुलती कहानी भारत नगर में भी सामने आई थी, भारत नगर इलाके में पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया और पत्नी की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं दूसरी वारदात जहांगीरपुरी की है जहां एक नाबालिग लड़के ने घर के अंदर घुसकर महिला पर हमला कर दिया जहां महिला की मौत हो गई इस मामले में भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को धर दबोचा. जहांगीरपुरी इलाके में ही चाकूबाजी की एक और वारदात सामने आई थी जो लूटपाट के इरादे से अंजाम दी गई थी.
फिलहाल महिंद्रा पार्क थाना इलाके में जाहिद की हत्या मामले में घायल रवि का इलाज अभी भी एलएनजेपी अस्पताल में जारी है लेकिन बताया जा रहा है कि रवि खतरे से बाहर है बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाने पर खून ज्यादा बह गया और हालात बिगड़ने पर डॉक्टर ने रवि को एलएनजेपी अस्पताल में रेफर किया. वहीं दूसरी तरफ पुलिस रेखा से भी पूछताछ कर रही है और जाहिद ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वारदात में इस्तेमाल होने वाला चाकू कहां से लाया था इस बारे में भी तफ्तीश लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें- पत्नी की सरे राह चाकू गोद कर हत्या करने वाले पति को स्थानीय लोगों ने दबोचा, पुलिस के किया हवाले