रायबरेली : शिवगढ़ थाना क्षेत्र के दौलत खेड़ा गांव में निर्माणाधीन जल निगम की टंकी पर तैनात बुजुर्ग गार्ड की रविवार रात हत्या कर दी गई. बुजुर्ग का शव सोमवार सुबह ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस और परिजनों को सूचना दी. बताया जा रहा है कि रविवार रात चोरी का विरोध करने के दौरान बदमाशों ने बुजुर्ग के हाथ पैर बांधने के बाद हत्या कर दी और सामान चोरी कर ले गए. पुलिस और फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बात कह रही है.
पुलिस के अनुसार मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के दौलत खेड़ा गांव का है. यहां जल निगम की निर्माणाधीन टंकी पर शिव कुमार (55) चौकीदारी करते थे. रविवार रात शिवकुमार ड्यूटी पर थे. इसी बीच कुछ बदमाशों ने चोरी व लूटपाट के इरादे से वहां धावा बोला और शिवकुमार के हाथ पैर बांधकर हत्या कर दी. इसके बाद टंकी में रखा कुछ सामान चोरी करके भाग गए. फिलहाल फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की स्थिति स्पष्ट होगी.
एडिशनल एसपी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि शिवगढ़ थाना क्षेत्र के दौलत खेड़ा गांव में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टैंक बन रहा है. यहां पर शिवकुमार चौकीदारी करते थे. शिवकुमार का शव सोमवार सुबह ग्रामीणों ने देखा था. शिवकुमार के हाथपैर बंधे हुए थे. घटना के हर पहलुओं के तहकीकात की गई है. हमारी फील्ड यूनिट की टीम और सर्विलांस टीम एविडेंस कलेक्ट कर रही है. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. जल्द ही घटना का अनावरण करने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : Watchman Murdered in Raebareli: रायबरेली में चौकीदार की चाकू से गोदकर हत्या
यह भी पढ़ें : नहर किनारे झाड़ियों में मिला कई दिन पुराना बच्चे का शव, किसने और क्यों फेंका?