पटना: बिहार के पटना में हत्या का मामला सामने आया है. एक 11वीं की छात्र की गोली लगने से मौत हो गयी है. घटना सोमवार की रात की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि एसकेपुरी इलाके के गांधी नगर में जन्मदिन की पार्टी का आयोजन किया गया था. इसी पार्टी में छात्र को गोली लगी है. छात्र की पहचान छपरा जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के रिशु कुमार के रुप में हुई है.
देर रात बर्थडे पार्टी में फायरिंग: घटना की पुष्टि सचिवालय एसडीपीओ-2 साकेत कुमार ने की. हालांकि घटना के कारण का खुलासा नहीं है. एसडीपीओ ने बताया कि 23 जनवरी की देर रात 11 से 12 बजे की बीच घटना घटी है. पुलिस को एसकेपुरी थाना के गांधी नगर में गोली चलने की सूचना मिली थी. घटना का सत्यापन के लिए पुलिस पहुंची तो खुलासा हुआ.
दिनांक 23.12.24 की रात्रि में #श्रीकृष्णापुरी थानान्तर्गत गांधीनगर में एक बर्थडे पार्टी के दौरान एक युवक को गोली लगने से घायल होने एवं अस्पताल में भर्ती कराने की सूचना प्राप्त हुई।
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) December 24, 2024
.
जिनका ईलाज के क्रम में मृत्यु हो गया। पुलिस द्वारा घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करते हुए… pic.twitter.com/Fw1RiCz0VV
इलाज के दौरान मौत: एसडीपीओ के अनुसार गांधी नगर के मकान संख्या 54 में बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था. इसी दौरान गोली चली है. गोलीबारी में छात्र जो कि पढ़ाई कर रहा था, उसे गोली लगी है. परिजनों के द्वारा छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गयी.
"बर्थडे पार्टी के दौरान फायरिंग हुई है. इसी में छात्र को गोली लगी है. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी." -साकेत कुमार, एसडीपीओ
एनडीए की तैयारी कर रहा था रिशु: पुलिस ने बताया कि परिजनों के मुताबिक छात्र 11 में पढ़ाई करने के साथ-साथ एनडीए(National Defence Academy) की तैयारी कर रहा था. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. फरार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढें: दही गोप पर पटना में फायरिंग, गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत