नवादा: बिहार के नवादा में पुरानी रंजिश को लेकर एक महिला की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि महिला अपने जेठ के साथ बाइक पर सवार होकर नवादा से अपने गांव वापस लौट रही थी, तभी बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों को देख जेठ ने भागकर अपनी जान बचा ली लेकिन महिला खुद को उनकी गोलियों से बचा नहीं पाई. वह अपने पति की हत्या की गवाही देने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई.
नवादा में गवाही से पहले मर्डर : पुलिस ने घटनास्थल से मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर आसपास भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतका नवादा जिले के दौलतपुर निवासी ममता कुमारी है, जिसकी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है.
'उनके हाथ में बंदूक थी, मैं जान बचाकर भाग निकला' : मृतक के जेठ राजेश प्रसाद ने बताया कि वो और उसके भाई की पत्नी बाइक पर नवादा से अपने गांव दौलतपुर लौट रहे थे, तभी उड़सा गांव के पहले ओवरटेक कर कुछ बाइक सवार सामने आए और बाइक रोकने को कहा. जिसके बाद उनके हाथ में हथियार देखकर वो बदमाशों के मंसूबे के समझ गए और अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले.
"चारो तरफ अंधेरा था, तभी किसी ने रुकने के लिए कहा, उनके बाथ में बंदूकें थी, मैं डर गया था. जब तक हम लोग कुछ समझ पाते गोलियां चलने लगी, बाइक सवार अपराधियों ने हमें घेर लिया था, मैं किसी तरह वहां से जान बचाकर भाग निकला, लेकिन मेरे भाई की पत्नी ममता कुमारी भाग नहीं पाई, उन लोगों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसके बाद उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई."- राजेश प्रसाद, जेठ
18 गोली मारकर हुई थी पति की हत्या : मृतका के जेठ राजेश प्रसाद ने कहा कि पूर्व में जमीन विवाद को लेकर उनके भाई की हत्या साल 2018 में कर दी गई थी. बदमाशों महिला के पति को 18 गोली मारकर मौत के घाट उतारा था, उस मामले में केस की गवाही नवादा कोर्ट में चल रही थी. आगामी 3 जुलाई को मृतक महिला की गवाही होनी थी और उससे पहले ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है, वहीं गांव वालों पर हत्या का आरोप लगाया गया है.
पुरानी रंजिश में महिला की हत्या : वहीं घटना की सूचना पुलिस को मिली तो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा दिया और मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि 7 डिसमिल जमीन को लेकर गांव के लोग से पूर्व से विवाद चल रहा है, इसी को लेकर पुरानी रंजिश में गोली मारकर हत्या की गई है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि, ''घटना की जांच चल रही है, जांच के बात ही हत्या की वजह सामने आएगी.''
पढ़ें-नवादा में दो भाईयों के बीच जमीन विवाद में मारपीट, 10 लोग जख्मी - Ten People Injured In Nawada