ETV Bharat / state

संपत्ति विवाद में रिश्तों का कत्ल, छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी पर किया हमला, भाभी की मौत - Murder in Nalanda - MURDER IN NALANDA

Murder in Nalanda: नालंदा में संपत्ति के विवाद में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई और भाभी पर चाकू से हमला कर दिया. आठ दिनों से पटना में इलाजरत भाभी की बुधवार को मौत हो गई. वहीं भाई की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

नालंदा में देवर ने भाभी को मार डाला
नालंदा में देवर ने भाभी को मार डाला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 8, 2024, 4:55 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में एक बार फिर से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. संपत्ति को लेकर भाई ने भाई और भाभी का खून बहा दिया. दरअसल संपत्ति के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद चल रहा था.

देवर ने भाभी को मार डाला: नशे में धुत होकर चाकू से छोटे भाई ने अपने बड़े भाई और उसकी पत्नी पर हमला कर दिया. देवर के हमले में भाभी की मौत हो गई है, जबकि भाई बुरी तरह से जख्मी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है.

संपत्ति के विवाद में खूनी संघर्ष: घटना सरमेरा थाना छोटी मालवां गांव की है. मृतका की पहचान जागरूप राम की 55 वर्षीय पत्नी माया देवी के रूप में हुई है. 31 जुलाई को देवर ने महिला और उसके पति को चाकू मार कर जख्मी कर दिया था. महिला की इलाज के दौरान बुधवार की देर शाम मौत हो गई.

बड़े भाई की हालत गंभीर: घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतका का देवर उपेंद्र राम संपत्ति बंटवारा को लेकर अक्सर नशे में धुत होकर घर पर हंगामा करता था. जब पीड़ित परिवार ने विरोध किया तो आवेश में आकर चाकू मारकर भाभी को देवर ने मौत के घाट उतार दिया.

"दोनों का परिवार उसी घर में रहता था और खेती मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन चलाता था. इस बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद और मारपीट की घटना होती थी. 31 जुलाई की शाम को भी शराब के नशे में धुत छोटे भाई ने गाली गलौज करते हुए मारपीट करने शुरू कर दी थी."- मृतका का भांजा

मृतक के परिजन ने बताया कि भाई और उसकी पत्नी पर 31 जुलाई को देवर ने हमला कर दिया. दोनों को चाकू मार दिया, इलाज के क्रम में पटना के निजी क्लीनिक में भाभी की बुधवार को मौत हो गई. घटना के संबंध में सरमेरा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी मो. अजहरुद्दीन ने बताया कि आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

"महिला के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन के हवाले कर दिया गया है. घरेलू विवाद में आरोपी द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था."- मृतका का भांजा

ये भी पढ़ें

नालंदा में ड्रग्स के ओवरडोज से युवक की मौत, परिजन ने कहा- 'इंजेक्शन देकर मार डाला' - Murder In Nalanda

नालंदा में जमीन कारोबारी की गला दबाकर हत्या, पैसे के लेनदेन को लेकर मर्डर का आरोप - Nalanda crime

नालंदा: बिहार के नालंदा में एक बार फिर से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. संपत्ति को लेकर भाई ने भाई और भाभी का खून बहा दिया. दरअसल संपत्ति के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद चल रहा था.

देवर ने भाभी को मार डाला: नशे में धुत होकर चाकू से छोटे भाई ने अपने बड़े भाई और उसकी पत्नी पर हमला कर दिया. देवर के हमले में भाभी की मौत हो गई है, जबकि भाई बुरी तरह से जख्मी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है.

संपत्ति के विवाद में खूनी संघर्ष: घटना सरमेरा थाना छोटी मालवां गांव की है. मृतका की पहचान जागरूप राम की 55 वर्षीय पत्नी माया देवी के रूप में हुई है. 31 जुलाई को देवर ने महिला और उसके पति को चाकू मार कर जख्मी कर दिया था. महिला की इलाज के दौरान बुधवार की देर शाम मौत हो गई.

बड़े भाई की हालत गंभीर: घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतका का देवर उपेंद्र राम संपत्ति बंटवारा को लेकर अक्सर नशे में धुत होकर घर पर हंगामा करता था. जब पीड़ित परिवार ने विरोध किया तो आवेश में आकर चाकू मारकर भाभी को देवर ने मौत के घाट उतार दिया.

"दोनों का परिवार उसी घर में रहता था और खेती मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन चलाता था. इस बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद और मारपीट की घटना होती थी. 31 जुलाई की शाम को भी शराब के नशे में धुत छोटे भाई ने गाली गलौज करते हुए मारपीट करने शुरू कर दी थी."- मृतका का भांजा

मृतक के परिजन ने बताया कि भाई और उसकी पत्नी पर 31 जुलाई को देवर ने हमला कर दिया. दोनों को चाकू मार दिया, इलाज के क्रम में पटना के निजी क्लीनिक में भाभी की बुधवार को मौत हो गई. घटना के संबंध में सरमेरा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी मो. अजहरुद्दीन ने बताया कि आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

"महिला के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन के हवाले कर दिया गया है. घरेलू विवाद में आरोपी द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था."- मृतका का भांजा

ये भी पढ़ें

नालंदा में ड्रग्स के ओवरडोज से युवक की मौत, परिजन ने कहा- 'इंजेक्शन देकर मार डाला' - Murder In Nalanda

नालंदा में जमीन कारोबारी की गला दबाकर हत्या, पैसे के लेनदेन को लेकर मर्डर का आरोप - Nalanda crime

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.