ETV Bharat / state

नालंदा में महिला की गोली मारकर हत्या, पति ने चोरों पर लगाया आरोप तो पुलिस ने बताया संदिग्ध

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 19, 2024, 9:05 AM IST

Murder In Nalanda: नालंदा में एक महिला की हत्या कर दी गई. पति ने चोरी करने आए बदमाशों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस इस मामले को प्रेस प्रसंग से जोड़ रही है.

नालंदा में हत्या
नालंदा में हत्या

नालंदा: बिहार के नालंदा में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहाशरीफ भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई. घटना के संबंध में पीड़ित के पति ने चोरों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस की जांच पड़ताल में प्रेम-प्रसंग की बात सामने आ रही है.

पति का बयान: मृतका की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी रणधीर यादव की 19 वर्षीय पत्नी रिंकी कुमारी के रूप में हुई है. मामले को लेकर मृतका के पति ने बताया कि घर में चोरी की नियत से कुछ अज्ञात बदमाश हथियार से लैस होकर घुसे, महिला और उसके पति ने विरोध किया तो मारपीट करते हुए गोली मारकर हत्या कर दी और जेवरात के साथ नगदी ले उड़े.

लोगों ने दी पुलिस को जानकारी: जिसके बाद आस-पड़ोस के लोगों को घटना की जानकारी मिली तो सभी स्तब्ध रह गए. अनान फानन में घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी. जिसके बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया, वहीं पति से पूछताछ करने लगी. बताया गया कि एक साल पूर्व रिंकी कुमारी की शादी रणधीर यादव से हुई थी. दोनों का 5 माह का संतान भी है.

"घर में चार चोर चोरी करने आए थे, तभी उन्होंने मेरी पत्नी पर गोली चला दी. घर से जेवरात और दूसरे सामान लेकर फरार हो गए. घटना रात करीब 12 बजे की है."- रणधीर यादव, मृतका का पति

जांच में प्रेम-प्रसंग की आई बात: वहीं, घटना के संबंध में हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि "मामला संदिग्ध है, महिला की गोली मारकर हत्या हुई है. चोरों द्वारा चोरी का विरोध करने पर हत्या का आरोप लगाया गया है, लेकिन जांच के दौरान बात प्रेम प्रसंग से जुड़ी बतायी जा रही है. फिल्हाल पुलिस सभी बिंदुओं पर बारिकी से तफ्तीश कर रही है. जल्द ही मामला स्पष्ठ हो जाएगा."

ये भी पढ़ें: खगड़िया में युवती की नृशंस हत्या, टुकड़ों में मिली लाश, दो दिन पहले हुई थी घर से लापता

नालंदा: बिहार के नालंदा में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहाशरीफ भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई. घटना के संबंध में पीड़ित के पति ने चोरों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस की जांच पड़ताल में प्रेम-प्रसंग की बात सामने आ रही है.

पति का बयान: मृतका की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी रणधीर यादव की 19 वर्षीय पत्नी रिंकी कुमारी के रूप में हुई है. मामले को लेकर मृतका के पति ने बताया कि घर में चोरी की नियत से कुछ अज्ञात बदमाश हथियार से लैस होकर घुसे, महिला और उसके पति ने विरोध किया तो मारपीट करते हुए गोली मारकर हत्या कर दी और जेवरात के साथ नगदी ले उड़े.

लोगों ने दी पुलिस को जानकारी: जिसके बाद आस-पड़ोस के लोगों को घटना की जानकारी मिली तो सभी स्तब्ध रह गए. अनान फानन में घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी. जिसके बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया, वहीं पति से पूछताछ करने लगी. बताया गया कि एक साल पूर्व रिंकी कुमारी की शादी रणधीर यादव से हुई थी. दोनों का 5 माह का संतान भी है.

"घर में चार चोर चोरी करने आए थे, तभी उन्होंने मेरी पत्नी पर गोली चला दी. घर से जेवरात और दूसरे सामान लेकर फरार हो गए. घटना रात करीब 12 बजे की है."- रणधीर यादव, मृतका का पति

जांच में प्रेम-प्रसंग की आई बात: वहीं, घटना के संबंध में हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि "मामला संदिग्ध है, महिला की गोली मारकर हत्या हुई है. चोरों द्वारा चोरी का विरोध करने पर हत्या का आरोप लगाया गया है, लेकिन जांच के दौरान बात प्रेम प्रसंग से जुड़ी बतायी जा रही है. फिल्हाल पुलिस सभी बिंदुओं पर बारिकी से तफ्तीश कर रही है. जल्द ही मामला स्पष्ठ हो जाएगा."

ये भी पढ़ें: खगड़िया में युवती की नृशंस हत्या, टुकड़ों में मिली लाश, दो दिन पहले हुई थी घर से लापता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.