लोहरदगा : जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के सेरेंगहातु गांव में सोमवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृत व्यवसायी की पहचान नरेश साहू उर्फ शिबू साहू (48) के रूप में की गई है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. घटना की पुष्टि लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां ने की है. वहीं मौके पर पहुंचे सेन्हा थाना प्रभारी और प्रशिक्षु एसपी वेदांत शंकर ने कहा कि व्यवसायी की गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सैलून में दाढ़ी बनवा रहा था व्यवसायी, अपराधी ने घुसकर मार दी गोली
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार युवा व्यवसायी नरेश साहू उर्फ शिबू साहू सेरेंगहातु स्थित रामजतन साहू के मकान में संचालित सैलून में दाढ़ी बनवा रहे थे. इसी दौरान अचानक एक अपराधी सैलून के अंदर दाखिल हुआ और उसने नरेश साहू के बाएं कनपटी पर पिस्तौल रखकर फायर कर दिया. बताया गया है कि मोटरसाइकिल पर बैठे अन्य दो अपराधी सैलून के बाहर सड़क पर खड़े थे. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी मोटरसाइकिल से फरार हो गए.
वहीं इस संबंध में गांव के लोगों ने बताया कि गोली चलने की आवाज काफी धीमी निकली. इस कारण आसपास के लोगों को पता भी नहीं चला कि यहां किसी को गोली मारी गई है. घटना के समय दुकान में सिर्फ नाई मौजूद था.
पुलिस जांच में जुटी, नाई को लिया हिरासत में
इधर, घटना के बाद पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पुलिस फोरेंसिक टीम की मदद से अपराधियों की पहचान करने में जुटी है. पुलिस ने पूछताछ के लिए सैलून के नाई को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.
हत्या की वारदात से ग्रामीण सहमे
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार नरेश साहू जमीन कारोबार, सीमेंट का व्यवसाय सहित अन्य कई व्यवसाय करता था. व्यवसायी की हत्या के बाद ग्रामीण सहम गए हैं. किसी को यकीन ही नहीं हो रहा है कि व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. लोग घटना को लेकर हैरान हैं.
चैंबर ऑफ कॉमर्स ने घटना की कड़ी निंदा की
इधर, चैंबर ऑफ कॉमर्स ने घटना की कड़ी निंदा की है. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रितेश कुमार ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पुलिस से की है. उन्होंने कहा है कि चैंबर ऑफ कॉमर्स जल्द ही इस मामले को लेकर एक बैठक करेगा और आगे की रणनीति तय करेगा.
पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
वहीं दिनदहाड़े व्यवसायी की हत्या के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों ने कहा कि लोकसभा चुनाव का समय है और ऐसे समय में व्यवसायी की दिनदहाड़े हत्या पुलिस की तैयारी पर सवाल खड़े करते हैं.
ये भी पढ़ें-
लोहरदगा में फायरिंगः गोली मारकर पूर्व पंचायत समिति सदस्य की हत्या, लोगों ने किया रोड जाम
अपराधियों ने की घर में घुसकर युवक की हत्या, चाकू से किए ताबड़तोड़ कई वार
Murder In Lohardaga: महिला की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी