ETV Bharat / state

जमीन की खातिर छोटे भाई को मार डाला, हत्या के बाद शव के पास ही बैठा रहा आरोपी - murder in bhojpur

Land Dispute In Bhojpur: भोजपुर में जमीन विवाद में भाई ने भाई की हत्या कर दी. लेकिन बड़ी बात यह है कि छोटे भाई की गोली मारकर हत्या करने के बाद बड़ा भाई वहां से फरार नहीं हुआ, बल्कि शव के पास बैठा रहा. पढ़ें पूरी खबर.

भोजपुर में जमीन विवाद
भोजपुर में जमीन विवाद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 23, 2024, 1:00 PM IST

भोजपुर: बिहार के आरा में बड़े भाई ने छोटे भाई की ताबड़तोड़ तीन गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी फरार होने के बजाय शव के पास ही बैठा रहा. घटना जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी बाजार की है, जहां जमीन विवाद को लेकर हत्या की बात कही गई है.

भोजपुर में जमीन विवाद: बताया जा रहा है कि गड़हनी थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव के रहने वाले दो सगे भाई 70 वर्षीय अजीज मियां व 62 वर्षीय लियाकत अली अपनी बहन के यहां शादी समारोह में शामिल होने गड़हनी आये थे. शादी समारोह समाप्त हो गया था, जिसके बाद दोनों भाई मस्जिद से नमाज पढ़ कर वापस आये और कमरा बंद कर जमीन व संपत्ति से जुड़ी बातचीत करने लगे.

बड़े ने छोटे भाई पर तानी पिस्तौल: बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर हल्का सा विवाद हुआ और बड़े भाई अजीज मियां ने छोटे भाई लियाकत अली को लाइसेंसी दोनाली बंदूक से ताबड़तोड़ तीन गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद लियाकत अली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

शव के पास बैठा रहा आरोपी: इस घटना में सबसे बड़ी बात ये है कि हत्या करने के बाद भी आरोपी बड़ा भाई वहां से भागा नहीं बल्कि घटनास्थल पर ही बैठा रहा. घटना को लेकर मृतक की छोटी बहन ने बताया कि गोलियों की जब आवाज आई तो हमलोग उस कमरे की तरफ भागे, जिसमें ये दोनों बैठे हुए थे. दरवाजा तोड़कर देखा तो एक भाई खून से लथपथ गिरा पड़ा था.

"दोनों कमरे में बंद होकर बात कर रहे थे. अचानक गोली चलने की आवाज आई, जिसके बाद हमलोग दौड़े. दरवाजा बंद था, जैसे-तैसे दरवाजा तोड़ा गया तो देखे कि एक भाई खून से लथपथ जमीन पर गिरा है और अजीज मियां बिस्तर पर बैठे हैं. हत्या की जानकारी के बाद आसपास के दर्जनों लोग घर मे पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई."- परिजन

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: इधर सूचना मिलने के बाद चरपोखरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी भाई को गिरफ्तार करते हुए हत्या करने वाले बंदूक को जब्त कर लिया. वहीं शव को कब्जे में ले सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल घटना के बाद परिजनों में कोहराम की स्थिति है. वहीं पूरे इलाके में इस घटना की चर्चा की जारही है.

ये भी पढ़ें: मुंगेर में जमीन विवाद में फायरिंग, एक युवक को लगी तीन गोली - Munger Youth Shot

भोजपुर: बिहार के आरा में बड़े भाई ने छोटे भाई की ताबड़तोड़ तीन गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी फरार होने के बजाय शव के पास ही बैठा रहा. घटना जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी बाजार की है, जहां जमीन विवाद को लेकर हत्या की बात कही गई है.

भोजपुर में जमीन विवाद: बताया जा रहा है कि गड़हनी थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव के रहने वाले दो सगे भाई 70 वर्षीय अजीज मियां व 62 वर्षीय लियाकत अली अपनी बहन के यहां शादी समारोह में शामिल होने गड़हनी आये थे. शादी समारोह समाप्त हो गया था, जिसके बाद दोनों भाई मस्जिद से नमाज पढ़ कर वापस आये और कमरा बंद कर जमीन व संपत्ति से जुड़ी बातचीत करने लगे.

बड़े ने छोटे भाई पर तानी पिस्तौल: बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर हल्का सा विवाद हुआ और बड़े भाई अजीज मियां ने छोटे भाई लियाकत अली को लाइसेंसी दोनाली बंदूक से ताबड़तोड़ तीन गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद लियाकत अली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

शव के पास बैठा रहा आरोपी: इस घटना में सबसे बड़ी बात ये है कि हत्या करने के बाद भी आरोपी बड़ा भाई वहां से भागा नहीं बल्कि घटनास्थल पर ही बैठा रहा. घटना को लेकर मृतक की छोटी बहन ने बताया कि गोलियों की जब आवाज आई तो हमलोग उस कमरे की तरफ भागे, जिसमें ये दोनों बैठे हुए थे. दरवाजा तोड़कर देखा तो एक भाई खून से लथपथ गिरा पड़ा था.

"दोनों कमरे में बंद होकर बात कर रहे थे. अचानक गोली चलने की आवाज आई, जिसके बाद हमलोग दौड़े. दरवाजा बंद था, जैसे-तैसे दरवाजा तोड़ा गया तो देखे कि एक भाई खून से लथपथ जमीन पर गिरा है और अजीज मियां बिस्तर पर बैठे हैं. हत्या की जानकारी के बाद आसपास के दर्जनों लोग घर मे पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई."- परिजन

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: इधर सूचना मिलने के बाद चरपोखरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी भाई को गिरफ्तार करते हुए हत्या करने वाले बंदूक को जब्त कर लिया. वहीं शव को कब्जे में ले सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल घटना के बाद परिजनों में कोहराम की स्थिति है. वहीं पूरे इलाके में इस घटना की चर्चा की जारही है.

ये भी पढ़ें: मुंगेर में जमीन विवाद में फायरिंग, एक युवक को लगी तीन गोली - Munger Youth Shot

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.