ETV Bharat / state

बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या, मां को कहा- गाली-गलौच की तो मार डाला - Son killed Father - SON KILLED FATHER

Murder in Kota, कोटा में नशेड़ी बेटे ने बुजुर्ग पिता की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. आरोपी शव के पास बैठा रहा और मां के घर आने पर कहा कि पिता गाली-गलौच कर रहे थे, तो मार डाला. मां ने बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

Murder in Kota
Murder in Kota
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 21, 2024, 10:44 PM IST

कोटा. शहर के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग पिता की हत्या उसके बेटे ने ही कर दी. बुजुर्ग लंबे समय से बीमार था और घर पर ही रहता था. रविवार को उसने बेटे से कुछ कह दिया था, जिसके बाद गुस्से में आकर बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता की हत्या कर दी. इसके बाद वो घर पर ही बैठा रहा. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी मृतक की पत्नी को दी, जिसके बाद वह घर पहुंची. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया और साक्ष्य एकत्रित किए गए.

प्रशिक्षु आईपीएस पंकज यादव ने बताया कि भदाना इलाके में रहने वाले 60 वर्षीय दयाराम मेघवाल लंबे समय से बीमार रहता था. उसकी पत्नी राम जानकी मजदूरी करती है. बड़ा बेटा राधेश्याम झालावाड़ जेल में बंद है, जबकि छोटा बेटा महावीर नशे का आदी है. राम जानकी ने एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसमें बताया कि वो सुबह मजदूरी के लिए निकल गई थी. इसके बाद पड़ोस में रहने वाले प्रभुलाल ने सूचना दी थी कि उसके पति दयाराम की किसी ने हत्या कर दी है. जब घर पहुंची तो आंगन में छोटा बेटा महावीर बैठा हुआ था. उसके हाथ में कुल्हाड़ी थी.

पढ़ें. पत्थर से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी पति गिरफ्तार

बेटे ने कहा- पिता को मार डाला : बेटे से पूछने पर उसने बताया कि पिता ने गाली गलौच की, इसलिए कुल्हाड़ी से मार दिया. इस मामले में राम जानकी की शिकायत पर उसके बेटे महावीर के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. मृतक के शव का एमबीएस अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है. पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करेगी.

कोटा. शहर के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग पिता की हत्या उसके बेटे ने ही कर दी. बुजुर्ग लंबे समय से बीमार था और घर पर ही रहता था. रविवार को उसने बेटे से कुछ कह दिया था, जिसके बाद गुस्से में आकर बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता की हत्या कर दी. इसके बाद वो घर पर ही बैठा रहा. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी मृतक की पत्नी को दी, जिसके बाद वह घर पहुंची. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया और साक्ष्य एकत्रित किए गए.

प्रशिक्षु आईपीएस पंकज यादव ने बताया कि भदाना इलाके में रहने वाले 60 वर्षीय दयाराम मेघवाल लंबे समय से बीमार रहता था. उसकी पत्नी राम जानकी मजदूरी करती है. बड़ा बेटा राधेश्याम झालावाड़ जेल में बंद है, जबकि छोटा बेटा महावीर नशे का आदी है. राम जानकी ने एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसमें बताया कि वो सुबह मजदूरी के लिए निकल गई थी. इसके बाद पड़ोस में रहने वाले प्रभुलाल ने सूचना दी थी कि उसके पति दयाराम की किसी ने हत्या कर दी है. जब घर पहुंची तो आंगन में छोटा बेटा महावीर बैठा हुआ था. उसके हाथ में कुल्हाड़ी थी.

पढ़ें. पत्थर से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी पति गिरफ्तार

बेटे ने कहा- पिता को मार डाला : बेटे से पूछने पर उसने बताया कि पिता ने गाली गलौच की, इसलिए कुल्हाड़ी से मार दिया. इस मामले में राम जानकी की शिकायत पर उसके बेटे महावीर के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. मृतक के शव का एमबीएस अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है. पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.