खूंटीः जिले के रनिया थाना क्षेत्र के उसराम गंझु टोली में शनिवार देर रात नशे की हालत में एक पत्नी ने अपने पति की बसीला (पारंपरिक हथियार) से वार कर हत्या कर दी है. घटना की सूचना पुलिस को अगले दिन मिली. जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. आरोपी पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
पुलिस ने शव को किया बरामद, आरोपी महिला को किया गिरफ्तार
इस संबंध में तोरपा सर्किल इंस्पेक्टर अशोक सिंह ने बताया कि रविवार सुबह रनिया थाना पुलिस को गंझु टोली के ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि गांव में एक पत्नी ने देर रात अपने पति की हत्या कर दी है. सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया और पति के शव के पास बैठी आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर थाना ले आई है. आरोपी का नाम राधिका देवी है. वहीं मृतक की पहचान सोमालाल सिंह (45) के रूप में की गई है.
पति-पत्नी में हुई थी किसी बात पर नोक-झोंक
पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि पति-पत्नी नशे के आदि थे और किसी न किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था. शनिवार रात को भी दोनों में किसी बात पर नोक-झोंक हुई थी. इस बात पर पत्नी ने गुस्से में आकर घर में रखे बसीला से सिर में गंभीर वार कर पति सोमलाल सिंह की हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
खूंटी में हत्याः धारदार हथियार से किसान को काट डाला, जांच में जुटी पुलिस
खूंटी में अपराधियों ने पहले युवक को बेरहमी से पीटा, फिर कर दी निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस
खूंटी में हत्याः अंधविश्वास में बुजुर्ग की पीट पीटकर ली जान!