ETV Bharat / state

अपराधियों का दुस्साहस, पहले मांगी सिगरेट फिर चेहरे पर मार दी गोली! - MURDER IN CHATRA

चतरा में अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी है. परिजनों ने रिश्तेदारों पर कत्ल का आरोप लगाया है.

murder-in-chatra-criminals-shot-woman
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 19, 2024, 10:50 PM IST

चतराः जिले में बेखौफ अपराधियों की काली करतूत सामने आई है. गुरुवार को एक महिला को शाम ढलते ही अपराधियों द्वारा उसकी दुकान पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये पूरी घटना जिला के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के झारखंड बिहार बॉर्डर स्थित एघारा पंचायत के सोबरनटांड़ की है. जहां की निवासी भोला साव की पत्नी मालती देवी को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. इस वारदात को लेकर इलाके में सनसनी है.

परिजनों के मुताबिक तीन बाइक सवार अपराधी उसके दुकान पर पहुंचे जहां महिला से सिगरेट की मांग की. इसके बाद अपराधियों ने पिस्टल निकाल कर महिला के चेहरे पर गोली मार दी. जिस कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना को लेकर परिजनों ने अपने ही रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के परिजन का आरोप है कि कुछ वक्त पहले ही उन्हें धमकी भी दी गयी थी. बता दें कि बीते 6 वर्ष पूर्व नक्सलियों द्वारा मृतक महिला के पुत्र की भी हत्या हुई थी.

जानकारी देते एसडीपीओ और परिजन (ETV Bharat)

इस घटना के बाद प्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर चतरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस पूरे प्रकरण पर एसडीपीओ संदीप सुमन ने मीडिया को बताया कि परिजनों के द्वारा आवेदन दिया गया है. आवेदन में अपने ही लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस आवेदन के अलावा महिला की हत्या के कारणों पर बारीकी से जांच किया जा रहा है. इस मामले की जांचोपरांत सब स्पष्ट हो जाएगा, अभी कुछ भी कहना जल्द बाजी होगी.

इसे भी पढे़ं- चतरा में प्रेम प्रसंग में महिला की हत्या, प्रेमी गिरफ्तार - WOMAN MURDERED

इसे भी पढे़ं- नशे की हालत में कर दी पत्नी की हत्या, 30 किलोमीटर पैदल चलकर थाना पहुंच किया सरेंडर - HUSBAND KILLED WIFE

इसे भी पढे़ं- साहिबगंज में हत्या, जमीन विवाद में सौतेले भाइयों ने ली भाई की जान - MURDER IN LAND DISPUTE

चतराः जिले में बेखौफ अपराधियों की काली करतूत सामने आई है. गुरुवार को एक महिला को शाम ढलते ही अपराधियों द्वारा उसकी दुकान पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये पूरी घटना जिला के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के झारखंड बिहार बॉर्डर स्थित एघारा पंचायत के सोबरनटांड़ की है. जहां की निवासी भोला साव की पत्नी मालती देवी को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. इस वारदात को लेकर इलाके में सनसनी है.

परिजनों के मुताबिक तीन बाइक सवार अपराधी उसके दुकान पर पहुंचे जहां महिला से सिगरेट की मांग की. इसके बाद अपराधियों ने पिस्टल निकाल कर महिला के चेहरे पर गोली मार दी. जिस कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना को लेकर परिजनों ने अपने ही रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के परिजन का आरोप है कि कुछ वक्त पहले ही उन्हें धमकी भी दी गयी थी. बता दें कि बीते 6 वर्ष पूर्व नक्सलियों द्वारा मृतक महिला के पुत्र की भी हत्या हुई थी.

जानकारी देते एसडीपीओ और परिजन (ETV Bharat)

इस घटना के बाद प्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर चतरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस पूरे प्रकरण पर एसडीपीओ संदीप सुमन ने मीडिया को बताया कि परिजनों के द्वारा आवेदन दिया गया है. आवेदन में अपने ही लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस आवेदन के अलावा महिला की हत्या के कारणों पर बारीकी से जांच किया जा रहा है. इस मामले की जांचोपरांत सब स्पष्ट हो जाएगा, अभी कुछ भी कहना जल्द बाजी होगी.

इसे भी पढे़ं- चतरा में प्रेम प्रसंग में महिला की हत्या, प्रेमी गिरफ्तार - WOMAN MURDERED

इसे भी पढे़ं- नशे की हालत में कर दी पत्नी की हत्या, 30 किलोमीटर पैदल चलकर थाना पहुंच किया सरेंडर - HUSBAND KILLED WIFE

इसे भी पढे़ं- साहिबगंज में हत्या, जमीन विवाद में सौतेले भाइयों ने ली भाई की जान - MURDER IN LAND DISPUTE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.