बूंदी. शहर की जवाहर कॉलोनी में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. उसके शव को हत्यारे उसके मकान में ही हाथ पैर बांधकर चले गए और बाहर से ताला लगा गए. यह दो दिन पुराना बताया जा रहा है. बदबू आने व खून बाहर आने के बाद मोहल्ले वालों को किसी अनहोनी की आशंका हई. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर मोर्चरी में रखवाया. मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है. उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी. घटना के बाद से मृतक की पत्नी भी गायब है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने बताया कि मोहल्ले वासियों से सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र के मालन मासी बालाजी के पीछे जवाहर कॉलोनी में एक कमरे से बदबू आ रही है. कमरा बंद है और बाहर ताला लगा हुआ है. खून बाहर तक फैला हुआ है. सूचना पर कोतवाली थानाधिकारी तेजपाल के साथ मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और कमरे का ताला तुड़वाया. अंदर शव मिला, जिसके हाथ पैर बंधे हुए थे. उसकी शिनाख्त मोहनलाल पुत्र मांगीलाल तंवर निवासी घाटोली के रूप में हुई. शर्मा बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं.मृतक के परिजनों को सूचना कर दी है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढें: डूंगरपुर में चाकू घोंपकर युवक की हत्या, आरोपी पड़ोसी फरार
पत्नी के साथ रह रहा था मोहनलाल: एएसपी शर्मा ने बताया कि मृतक मोहनलाल एक वर्ष से महावीर कॉलोनी में अपनी पत्नी के साथ किराए पर रहता था. पत्नी कभी-कभी आया करती थी. एक मई को भी पत्नी को लोगों ने यहां देखा था. इसके बाद से ही कमरे पर ताला लगा हुआ था. पत्नी भी गायब थी. पुलिस के अनुसार किसी ने मोहनलाल की हत्या की ओर बाहर से ताला लगाकर चला गया. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. परिजनों के आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.
मुनीम का करता था काम: मोहनलाल एक ठेकेदार के यहां मुनीम का काम करता था. फिलहाल मीरागेट रॉड पर मजदूर धर्मशाला में चल रहे निर्माण के कार्य को देख रहा था.