ETV Bharat / state

मोबाइल दिलाने के बहाने बुलाया; रास्ते में ब्लेड से रेत दिया प्रेग्नेंट पत्नी का गला, आरोपी गिरफ्तार - Murder of wife in Balrampur - MURDER OF WIFE IN BALRAMPUR

बलरामपुर में दहेज के लालच में एक शख्स ने मोबाइल दिलाने के बहाने पत्नी (Murder of wife in Balrampur) को बुलाकर हत्या कर दी और फरार हो गया. मायके पक्ष की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में पत्नी की हत्यारोपी गब्बर.
पुलिस की गिरफ्त में पत्नी की हत्यारोपी गब्बर. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 28, 2024, 7:31 PM IST

Updated : May 28, 2024, 7:46 PM IST

बलरामपुर: यूपी के बलरामपुर जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिश्तों के कत्ल का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पति ने मोबाइल फोन दिलाने के बहाने साथ लेकर जाकर गर्भवती पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी और शव गन्ने के खेत में छिपा दिया. पुलिस ने हत्यारोपी पति को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस के अनुसार तुलसीपुर थाना क्षेत्र के निवासी ओम प्रकाश यादव की पुत्री इंद्रा (22) की शादी करीब एक वर्ष पूर्व मानकोरा गांव निवासी गंगाराम यादव के बेटे दयाराम उर्फ गब्बर के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों के बीच दहेज को लेकर विवाद होने लगा. इसके कारण इंद्रा ज्यादातर अपने मायके में ही रहती थी. एक सप्ताह पहले इंद्रा सुसराल से मायके गई थी. रविवार को पति गब्बर ने उसे नया मोबाइल फोन दिलाने के लिए गांव के बाहर बुलाया और मोटरसाइकिल पर बिठा कर ले गया. पूरी रात मायकेवाले दामाद गब्बर का फोन मिलाते रहे, लेकिन फोन लगातार बंद आता रहा.

सोनपुर गांव के पास सोमवार सुबह ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में महिला का शव देखा, तो सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त इंद्रा के रूप में की. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू की. साथ ही इंद्रा के मायकेवालों की तहरीर पर पति गब्बर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद मंगलवार को आरोपी गब्बर को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि हत्या के पीछे पति-पत्नी के बीच साथ में रहने को लेकर विवाद था. इसके कारण गब्बर ने इंद्र की हत्या कर दी. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया.

बलरामपुर: यूपी के बलरामपुर जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिश्तों के कत्ल का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पति ने मोबाइल फोन दिलाने के बहाने साथ लेकर जाकर गर्भवती पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी और शव गन्ने के खेत में छिपा दिया. पुलिस ने हत्यारोपी पति को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस के अनुसार तुलसीपुर थाना क्षेत्र के निवासी ओम प्रकाश यादव की पुत्री इंद्रा (22) की शादी करीब एक वर्ष पूर्व मानकोरा गांव निवासी गंगाराम यादव के बेटे दयाराम उर्फ गब्बर के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों के बीच दहेज को लेकर विवाद होने लगा. इसके कारण इंद्रा ज्यादातर अपने मायके में ही रहती थी. एक सप्ताह पहले इंद्रा सुसराल से मायके गई थी. रविवार को पति गब्बर ने उसे नया मोबाइल फोन दिलाने के लिए गांव के बाहर बुलाया और मोटरसाइकिल पर बिठा कर ले गया. पूरी रात मायकेवाले दामाद गब्बर का फोन मिलाते रहे, लेकिन फोन लगातार बंद आता रहा.

सोनपुर गांव के पास सोमवार सुबह ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में महिला का शव देखा, तो सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त इंद्रा के रूप में की. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू की. साथ ही इंद्रा के मायकेवालों की तहरीर पर पति गब्बर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद मंगलवार को आरोपी गब्बर को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि हत्या के पीछे पति-पत्नी के बीच साथ में रहने को लेकर विवाद था. इसके कारण गब्बर ने इंद्र की हत्या कर दी. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें : महिला की गला रेतकर हत्या: खेत में पड़ा मिला शव, मुंह में ठूंस दिया था कपड़ा

यह भी पढ़ें : मौसा की बेटी को मारा थप्पड़ तो 8 वर्षीय बच्ची की गला दबाकर कर दी हत्या, शव गड्ढे में फेंका

Last Updated : May 28, 2024, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.