ETV Bharat / state

बागपत में सगे भाइयों ने गोली मार कर छोटे भाई की कर दी हत्या, सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई - murder in baghpat - MURDER IN BAGHPAT

बागपत में दो सगे भाइयों ने अपने छोटे भाई की गोली मार कर हत्या (BROTHER MURDERED IN BAGHPAT) कर दी. हत्या के पीछे काफी चौंकाने वाली कहानी सामने आई है. पढ़ें पूरी खबर..

बागपत में भाई की हत्या.
बागपत में भाई की हत्या. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 15, 2024, 9:55 AM IST

बागपत में भाई की हत्या. (Video Credit-Etv Bharat)

बागपत : बड़ौत थाना क्षेत्र के गुराना गांव में शुक्रवार रात दो भाइयों ने अपने सगे छोटे भाई की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हत्या के पीछे की वजह सभी को चौंकाने वाली है.

एडिशनल एसपी एनपी सिंह के अनुसार गुराना गांव में शुक्रवार रात एक युवक की हत्या की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव में रहने वाले यशवीर का शव मौके से बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. प्राथमिक जांच के बाद सामने आया कि यशवीर दिल्ली में बस चालक था और घर आया था. इस दौरान उसकी पत्नी को लेकर उसका सगे भाइयों ओमवीर और उदयवीर से विवाद हो गया. आरोप है कि विवाद बढ़ने पर ओमवीर और उदयवीर ने यशवीर को गोली मार दी. जिससे यशवीर की मौके पर ही मौत हो गई.

एडिशनल एसपी के मुताबिक पड़ोसियों से पूछताछ में कत्ल की वजह काफी हैरान करने वाली है. ग्रामीणों के अनुसार यशवीर चार भाई थे. जिनमें सुखबीर की शादी हुई थी. शादी के कुछ समय बाद सुखवीर की मौत हो गई. इसके परिजनों ने सुखवीर की पत्नी का पुनर्विवाह यशवीर से करा दिया. इस बात से यशवीर के अन्य दो भाई ओमवीर और उदयवीर द्वेष रखते थे. इस विवाह को लेकर घर में अक्सर कलह होती थी. शुक्रवार रात यशवीर दिल्ली से गांव पहुंचा था. जहां दोनों भाइयों ने फिर से विवाद शुरू कर दिया. बात बढ़ने पर ओमवीर और उदयवीर ने यशवीर को गोली मार दी. इससे यशवीर की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने हत्यारोपी दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.



यह भी पढ़ें : बागपत में पिता ने बेटे की गोली मारकर की हत्या

यह भी पढ़ें : 300 रुपये को लेकर विवाद: पूर्व वाइस चेयरमैन के बेटे को चाचा ने गला रेतकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार - Murder in Baghpat

बागपत में भाई की हत्या. (Video Credit-Etv Bharat)

बागपत : बड़ौत थाना क्षेत्र के गुराना गांव में शुक्रवार रात दो भाइयों ने अपने सगे छोटे भाई की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हत्या के पीछे की वजह सभी को चौंकाने वाली है.

एडिशनल एसपी एनपी सिंह के अनुसार गुराना गांव में शुक्रवार रात एक युवक की हत्या की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव में रहने वाले यशवीर का शव मौके से बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. प्राथमिक जांच के बाद सामने आया कि यशवीर दिल्ली में बस चालक था और घर आया था. इस दौरान उसकी पत्नी को लेकर उसका सगे भाइयों ओमवीर और उदयवीर से विवाद हो गया. आरोप है कि विवाद बढ़ने पर ओमवीर और उदयवीर ने यशवीर को गोली मार दी. जिससे यशवीर की मौके पर ही मौत हो गई.

एडिशनल एसपी के मुताबिक पड़ोसियों से पूछताछ में कत्ल की वजह काफी हैरान करने वाली है. ग्रामीणों के अनुसार यशवीर चार भाई थे. जिनमें सुखबीर की शादी हुई थी. शादी के कुछ समय बाद सुखवीर की मौत हो गई. इसके परिजनों ने सुखवीर की पत्नी का पुनर्विवाह यशवीर से करा दिया. इस बात से यशवीर के अन्य दो भाई ओमवीर और उदयवीर द्वेष रखते थे. इस विवाह को लेकर घर में अक्सर कलह होती थी. शुक्रवार रात यशवीर दिल्ली से गांव पहुंचा था. जहां दोनों भाइयों ने फिर से विवाद शुरू कर दिया. बात बढ़ने पर ओमवीर और उदयवीर ने यशवीर को गोली मार दी. इससे यशवीर की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने हत्यारोपी दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.



यह भी पढ़ें : बागपत में पिता ने बेटे की गोली मारकर की हत्या

यह भी पढ़ें : 300 रुपये को लेकर विवाद: पूर्व वाइस चेयरमैन के बेटे को चाचा ने गला रेतकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार - Murder in Baghpat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.