ETV Bharat / state

अररिया में दवा व्यवसायी की हत्या, लूट का विरोध करने के बाद बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली - ARARIA MURDER

अररिया में दवा व्यवसायी की हत्या से सनसनी फैल गयी. बाइक सवार चार अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर गोली मार दी.

अररिया में दवा व्यवसायी की हत्या
अररिया में दवा व्यवसायी की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 20, 2024, 2:29 PM IST

अररियाः बिहार के अररिया में दवा व्यवसायी की हत्या कर दी गयी. घटना नगर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी पट्टी वार्ड नंबर 18 में देर शाम की है. घटना के समय दवा व्यवसायी दीपक भगत अपने प्रतिष्ठान में ही थे. तेरापंथ धर्मशाला के ठीक सामने वाली गली में दुकान है. बाइक सवार चार की संख्या में हथियार बंद अपराधी लूट करने के इरादे से आये थे. इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया.

छानबीन में जुटी पुलिसः घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. थाना अध्यक्ष के साथ सदर एएसपी रामपुकार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. उन्होंने बताया कि पूरी जानकारी जांच के बाद ही चल पाएगा.

"थाना प्रभारी के द्वारा सूचना मिली है कि गोलीबारी हुई है. इसमें दवा व्ययवसायी की मौत हो गयी है. घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की जा रही है. कितने की संख्या में अपराधि थे इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है. इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी." -रामपुकार सिंह, सदर एएसपी

स्टाफ को कमरे में बंद कियाः घटना को लेकर एजेंसी से दवा ले जाने वाले टेंपो चालक ने बताया कि दीपक भगत के गणपति ड्रग्स पर शाम के समय उनके स्टाफ को उतार कर चले गए थे. थोड़ी देर बाद उसी स्टाफ ने फोन कर बताया कि 'अज्ञात चार अपराधीयों ने हमलोगों को एक कमरे में बंद कर दिया है. जल्दी आकर बचा लीजिए.' जैसे ऑटो चालक गणपति ड्रग्स पहुंचा तो देखा कि दीपक भगत जमीन पर पड़े थे.

व्यवसायियों में आक्रोशः आशंका है कि अपराधियों ने दुकान में प्रवेश करते ही दीपक भगत से पैसे की मांग की होगी. इनकार करने पर उन पर गोलियां चला दी. इस हमले से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक अपराधी बिना किसी डर के फरार हो गए. दवा व्यवसायी दीपक भगत की हत्या के बाद शहर के व्यापारियों में रोष है. व्यापारियों ने घटना की कड़ी निंदा की है और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

"हमलोग दवा लेकर मार्केट गए थे. वहां से लौटने पर स्टाफ को उतारकर दूसरी दवा एजेंसी में चले गए. 10 मिनट बाद ही जिसको छोड़कर गए थे वहीं फोन कर कहता है कि भईया हमलोगों को बचा लीजिए. बोला कि हमलोगों को गोदाम में बंद कर दिया है और दीपक भगत गन प्वाइंट पर हैं. जब तक मैं अन्य लोगों को लेकर पहुंचे तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. दीपक भईया जमीन पर पड़े थे." -ऑटो चालक

यह भी पढ़ेंः दशहरा देखने गये उद्योगपति अजय अग्रवाल लापता, अररिया रेलवे स्टेशन के पास दिखी थी आखिरी लोकेशन

अररियाः बिहार के अररिया में दवा व्यवसायी की हत्या कर दी गयी. घटना नगर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी पट्टी वार्ड नंबर 18 में देर शाम की है. घटना के समय दवा व्यवसायी दीपक भगत अपने प्रतिष्ठान में ही थे. तेरापंथ धर्मशाला के ठीक सामने वाली गली में दुकान है. बाइक सवार चार की संख्या में हथियार बंद अपराधी लूट करने के इरादे से आये थे. इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया.

छानबीन में जुटी पुलिसः घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. थाना अध्यक्ष के साथ सदर एएसपी रामपुकार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. उन्होंने बताया कि पूरी जानकारी जांच के बाद ही चल पाएगा.

"थाना प्रभारी के द्वारा सूचना मिली है कि गोलीबारी हुई है. इसमें दवा व्ययवसायी की मौत हो गयी है. घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की जा रही है. कितने की संख्या में अपराधि थे इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है. इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी." -रामपुकार सिंह, सदर एएसपी

स्टाफ को कमरे में बंद कियाः घटना को लेकर एजेंसी से दवा ले जाने वाले टेंपो चालक ने बताया कि दीपक भगत के गणपति ड्रग्स पर शाम के समय उनके स्टाफ को उतार कर चले गए थे. थोड़ी देर बाद उसी स्टाफ ने फोन कर बताया कि 'अज्ञात चार अपराधीयों ने हमलोगों को एक कमरे में बंद कर दिया है. जल्दी आकर बचा लीजिए.' जैसे ऑटो चालक गणपति ड्रग्स पहुंचा तो देखा कि दीपक भगत जमीन पर पड़े थे.

व्यवसायियों में आक्रोशः आशंका है कि अपराधियों ने दुकान में प्रवेश करते ही दीपक भगत से पैसे की मांग की होगी. इनकार करने पर उन पर गोलियां चला दी. इस हमले से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक अपराधी बिना किसी डर के फरार हो गए. दवा व्यवसायी दीपक भगत की हत्या के बाद शहर के व्यापारियों में रोष है. व्यापारियों ने घटना की कड़ी निंदा की है और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

"हमलोग दवा लेकर मार्केट गए थे. वहां से लौटने पर स्टाफ को उतारकर दूसरी दवा एजेंसी में चले गए. 10 मिनट बाद ही जिसको छोड़कर गए थे वहीं फोन कर कहता है कि भईया हमलोगों को बचा लीजिए. बोला कि हमलोगों को गोदाम में बंद कर दिया है और दीपक भगत गन प्वाइंट पर हैं. जब तक मैं अन्य लोगों को लेकर पहुंचे तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. दीपक भईया जमीन पर पड़े थे." -ऑटो चालक

यह भी पढ़ेंः दशहरा देखने गये उद्योगपति अजय अग्रवाल लापता, अररिया रेलवे स्टेशन के पास दिखी थी आखिरी लोकेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.