ETV Bharat / state

अररिया में गोली मारकर युवक की हत्या, गिदरिया रेलवे गुमटी के पास खंडहर में मिला शव - Murder in Araria - MURDER IN ARARIA

Gidariya railway crossing अररिया में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. गिदरिया रेलवे गुमटी के पास सुनसान पड़े खंडहर में शव बरामद किया गया. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. गिदरिया की पुलिस ने मौके पर से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

अररिया में हत्या.
अररिया में हत्या. (सांकेतिक तस्वीर.)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 2, 2024, 7:24 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया जिले के आरएस थाना क्षेत्र स्थित गिदरिया रेलवे गुमटी के पास एक सुनसान पड़े खंडहर में एक युवक का शव मिला. युवक के सिर में गोली मारी गयी थी. शव मिलने की सूचना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हत्या मामले की छानबीन कर रही है.

डॉक्टर ने मृत घोषित कियाः ग्रामीणों ने खंडहर में युवक को खून से लथपथ अवस्था में पड़ा देखा. उनलोगों ने आरएस थाना को इस घटना की जानकारी दी. पुलिस बल गिदरिया रेलवे गुमटी के पास ओवरब्रिज के नीचे सुनसान खंडहर में पहुंची. पुलिस टीम ने युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृत युवक की शिनाख्त नहींः मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है. घटनास्थल के पास जमा लोगों से पूछताछ की गयी, लेकिन किसी ने भी उसकी पहचान नहीं की. अब पुलिस के सामने सबसे बड़ी समस्या मृत युवक की शिनाख्त कराना है. उसकी पहचान होने के बाद ही आगे की कार्रवाई हो सकेगी.

"आरएस थाना में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. युवक की पहचान के लिए सभी थाना को फोटो भेजा जा रहा है. आसपास के इलाकों में भी युवक की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है." - राकेश कुमार, थाना अध्यक्ष, आरएस थाना

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजारः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल को संरक्षित कर FSL की टीम को बुलाया गया. घटनास्थल से पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए. पुलिस को युवक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है. पुलिस का मानना है कि फोरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या कैसे की गयी इसका पता चल सकेगा.

इसे भी पढ़ेंः अररिया में अपराधियों का आतंक, दिनदहाड़े गोली मारकर मवेशी व्यापारी की हत्या, डेढ़ लाख की लूट - MURDER IN ARARIA

अररिया: बिहार के अररिया जिले के आरएस थाना क्षेत्र स्थित गिदरिया रेलवे गुमटी के पास एक सुनसान पड़े खंडहर में एक युवक का शव मिला. युवक के सिर में गोली मारी गयी थी. शव मिलने की सूचना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हत्या मामले की छानबीन कर रही है.

डॉक्टर ने मृत घोषित कियाः ग्रामीणों ने खंडहर में युवक को खून से लथपथ अवस्था में पड़ा देखा. उनलोगों ने आरएस थाना को इस घटना की जानकारी दी. पुलिस बल गिदरिया रेलवे गुमटी के पास ओवरब्रिज के नीचे सुनसान खंडहर में पहुंची. पुलिस टीम ने युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृत युवक की शिनाख्त नहींः मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है. घटनास्थल के पास जमा लोगों से पूछताछ की गयी, लेकिन किसी ने भी उसकी पहचान नहीं की. अब पुलिस के सामने सबसे बड़ी समस्या मृत युवक की शिनाख्त कराना है. उसकी पहचान होने के बाद ही आगे की कार्रवाई हो सकेगी.

"आरएस थाना में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. युवक की पहचान के लिए सभी थाना को फोटो भेजा जा रहा है. आसपास के इलाकों में भी युवक की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है." - राकेश कुमार, थाना अध्यक्ष, आरएस थाना

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजारः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल को संरक्षित कर FSL की टीम को बुलाया गया. घटनास्थल से पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए. पुलिस को युवक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है. पुलिस का मानना है कि फोरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या कैसे की गयी इसका पता चल सकेगा.

इसे भी पढ़ेंः अररिया में अपराधियों का आतंक, दिनदहाड़े गोली मारकर मवेशी व्यापारी की हत्या, डेढ़ लाख की लूट - MURDER IN ARARIA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.