ETV Bharat / state

लव ट्रायंगल के चलते मर्डर, युवती ने बॉयफ्रेंड से मिलकर एक्स को मौत के घाट उतारा - BHILAI DURG NEWS

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लव ट्रायंगल की वजह से युवती ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड का मर्डर कराया है.

Murder due to a love triangle in Durg
लव ट्रायंगल में मर्डर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 1, 2025, 11:12 AM IST

दुर्ग : दुर्ग शहर के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या की घटना सामने आई है. यह पूरा हत्याकांड लव ट्रायंगल से जुड़ा बताया जा रहा है. पद्मनाभपुर के सिविल लाइन क्षेत्र में यह घटना हुई है. फिलहाल, पद्मनाभपुर पुलिस ने आरोपी प्रेमिका, उसके दूसरे प्रेमी और एक दोस्त सहित 3 नाबालिगों को गिरफ्तार किया है.

लव ट्रायंगल के चलते की हत्या : पद्मनाभपुर थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि कसारीडीह पुलिस लाइन निवासी चेतन साहू नाम के युवक का प्रेम प्रसंग घर के पास रहने वाली युवती के साथ चल रहा था. युवक और युवती, दोनों की मां पुलिस विभाग में पदस्थ हैं. घटना के कुछ दिन पहले युवती की मां का ट्रांसफर सरगुजा हो गया. युवती भी उसके साथ सरगुजा चली गई. जहां सरगुजा निवासी युवक कुलेश्वर साहू के साथ भी युवती रोशनी लकड़ा का प्रेम प्रसंग चलने लगा. इस दौरान चेतन भी युवती को फोन करता था, जिससे वह परेशान हो गई थी.

पहले बॉयफ्रेंड को मारने की प्लानिंग : 24 दिसंबर 2024 को रोशनी अपनी मां के साथ दुर्ग आई थी. चेतन ने रोशनी से मिलने की कोशिश की, लेकिन युवती ने उससे मिलने से इंकार कर दिया. चेतन की बात रोशनी ने सरगुजा वाले प्रेमी कुलेश्वर साहू को बताई, जिसके बाद आरोपी रोशनी और कुलेश्वर ने चेतन की हत्या की प्लानिंग की. प्लानिंग के तहत रोशनी ने चेतन को कॉल कर ग्राउंड के पास बुलाया, जहां पहले से कुलेश्वर और उसके साथी मौजूद थे.

युवती के पहले प्रेमी चेतन के पहुंचाने पर दूसरे प्रेमी कुलेश्वर ने उसे रोशनी से बात करने को लेकर विवाद किया. विवाद बढ़ने पर तीन अपचारी बालक के साथ मिलकर कुलेश्वर और आकाश देशलहरे ने लाठी डंडे से चेतन की बेरहमी से पिटाई कर मार डाला. पुलिस ने इस घटना के आरोपी प्रेमिका रोशनी लकड़ा, कुलेश्वर साहू, आकाश देशलहरे समेत 3 नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है : केशव कोसले, प्रभारी, पद्मनाभपुर थाना

आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल : इस हत्याकांड केस में पुलिस ने प्रेमिका रोशनी लकड़ा और उसके प्रेमी कुलेश्वर साहू, दोस्त आकाश देशलहरे समेत 3 नाबालिगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया है. जहां से आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.

नए साल में कीजिए चमत्कारिक देव के दर्शन, दिनों दिन बढ़ रही हनुमान मंदिर में आस्था
नए साल 2025 के लिए अवकाश घोषित, देखिए छुट्टियों का कैलेंडर
न्यू ईयर के जश्न पर पुलिस का पैनी नजर, रातभर ड्रोन से की निगरानी, चलाया चेकिंग अभियान

दुर्ग : दुर्ग शहर के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या की घटना सामने आई है. यह पूरा हत्याकांड लव ट्रायंगल से जुड़ा बताया जा रहा है. पद्मनाभपुर के सिविल लाइन क्षेत्र में यह घटना हुई है. फिलहाल, पद्मनाभपुर पुलिस ने आरोपी प्रेमिका, उसके दूसरे प्रेमी और एक दोस्त सहित 3 नाबालिगों को गिरफ्तार किया है.

लव ट्रायंगल के चलते की हत्या : पद्मनाभपुर थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि कसारीडीह पुलिस लाइन निवासी चेतन साहू नाम के युवक का प्रेम प्रसंग घर के पास रहने वाली युवती के साथ चल रहा था. युवक और युवती, दोनों की मां पुलिस विभाग में पदस्थ हैं. घटना के कुछ दिन पहले युवती की मां का ट्रांसफर सरगुजा हो गया. युवती भी उसके साथ सरगुजा चली गई. जहां सरगुजा निवासी युवक कुलेश्वर साहू के साथ भी युवती रोशनी लकड़ा का प्रेम प्रसंग चलने लगा. इस दौरान चेतन भी युवती को फोन करता था, जिससे वह परेशान हो गई थी.

पहले बॉयफ्रेंड को मारने की प्लानिंग : 24 दिसंबर 2024 को रोशनी अपनी मां के साथ दुर्ग आई थी. चेतन ने रोशनी से मिलने की कोशिश की, लेकिन युवती ने उससे मिलने से इंकार कर दिया. चेतन की बात रोशनी ने सरगुजा वाले प्रेमी कुलेश्वर साहू को बताई, जिसके बाद आरोपी रोशनी और कुलेश्वर ने चेतन की हत्या की प्लानिंग की. प्लानिंग के तहत रोशनी ने चेतन को कॉल कर ग्राउंड के पास बुलाया, जहां पहले से कुलेश्वर और उसके साथी मौजूद थे.

युवती के पहले प्रेमी चेतन के पहुंचाने पर दूसरे प्रेमी कुलेश्वर ने उसे रोशनी से बात करने को लेकर विवाद किया. विवाद बढ़ने पर तीन अपचारी बालक के साथ मिलकर कुलेश्वर और आकाश देशलहरे ने लाठी डंडे से चेतन की बेरहमी से पिटाई कर मार डाला. पुलिस ने इस घटना के आरोपी प्रेमिका रोशनी लकड़ा, कुलेश्वर साहू, आकाश देशलहरे समेत 3 नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है : केशव कोसले, प्रभारी, पद्मनाभपुर थाना

आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल : इस हत्याकांड केस में पुलिस ने प्रेमिका रोशनी लकड़ा और उसके प्रेमी कुलेश्वर साहू, दोस्त आकाश देशलहरे समेत 3 नाबालिगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया है. जहां से आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.

नए साल में कीजिए चमत्कारिक देव के दर्शन, दिनों दिन बढ़ रही हनुमान मंदिर में आस्था
नए साल 2025 के लिए अवकाश घोषित, देखिए छुट्टियों का कैलेंडर
न्यू ईयर के जश्न पर पुलिस का पैनी नजर, रातभर ड्रोन से की निगरानी, चलाया चेकिंग अभियान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.