महाराजगंज: घुघली थाना क्षेत्र के जोगिया गांव में 18 मई 2024 को मनीष हत्याकांड हुआ था. पुलिस ने सोमवार को इस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा कर दिया. वारदात में शामिल दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें एक आरोपी नाबालिग है. हत्या में इस्तेमाल गड़ासा मौका-ए-वारदात से 20 मीटर दूर एक खेत से बरामद किया गया.
जघन्य हत्याकांड से दहल उठा था इलाका : 18 मई 2024 की सुबह घुघली थाना क्षेत्र के जोगिया गांव में निर्माणाधीन रेल ट्रैक पर एक युवक की लाश मिली थी. युवक की पहचान सिंदुरिया थाना क्षेत्र के बसंतपुर खुर्द गांव निवासी मनीष (26 वर्ष) के रूप में हुई थी. हत्या की सूचना के बाद घुघली इलाका दहल उठा था. मनीष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. वह ट्रेन में पानी बेचता था. मनीष के पिता ठेला चलाकर रोजी रोटी कमाते हैं.
पिछले 15 साल से मनीष का परिवार घुघली नगर के वार्ड नंबर 9 में किराए के मकान में रहता है. मनीष की पीएम रिपोर्ट में शरीर में कुल सात जगह गंभीर चोट के निशान मिले थे. इसके बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक मनीष हत्याकांड में शामिल दोनों हत्यारोपी अशोक यादव (58 वर्ष) निवासी घुघली के वार्ड नंबर सात दूसरा आरोपी नाबालिग (17 वर्ष) मनीष के साथ ट्रेन में पानी बेचते थे. कुछ दिन पहले उनका मनीष से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद नाबालिग ने मनीष के मर्डर का प्लान अशोक यादव के साथ मिलकर बनाया. उन्होंने मनीष को 17 मई 2024 की रात में फोन करके घर से बुलाया. इसके बाद निर्माणाधीन रेल ट्रैक पर ले जाकर गड़ासे से उसके ऊपर हमला कर हत्या कर दी.
एएसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि मनीष हत्याकांड मे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें एक आरोपी नाबालिग है. नाबालिग ने अशोक यादव के साथ मिलकर मनीष की हत्या कर दी थी. आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : मनीष गुप्ता हत्याकांड : फरार चल रहा आरोपी पुलिसकर्मी विजय यादव गिरफ्तार