ETV Bharat / state

बेउर जेल में रची थी पूर्व विधायक के भाई के मर्डर की साजिश, पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार - expose of murder case in Vaishali - EXPOSE OF MURDER CASE IN VAISHALI

Criminals Arrested In Vaishali: वैशाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. चर्चित विधायक भाई हत्याकांड में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हाई प्रोफाइल हत्याकांड कि साजिश बेऊर जेल में रची गई थी. 27 जनवरी 2024 को लालगंज के पूर्व विधायक राजकुमार साह के भाई मुकेश साह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.पढ़ें पूरी खबर.

वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने हत्याकांड का खुलासा
वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने हत्याकांड का खुलासा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 19, 2024, 10:28 PM IST

वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने हत्याकांड का खुलासा (ETV Bharat)

वैशाली: वैशाली के लालगंज में बीते 27 जनवरी को पूर्व विधायक राजकुमार साह के भाई मुकेश साह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड में की जांच कर रही वैशाली पुलिस की टीम ने मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में शूटर समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बेउर जेल में बंद अपराधी रोशन कुमार तांती ने दो लाख की सुपारी देकर वारदात को अंजाम दिलवाया था.

वैशाली में हत्याकांड का खुलासा: वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि "लालगंज थाना क्षेत्र में पूर्व विधायक राजकुमार साह के भाई को दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में शामिल फरार चल रहे अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, चार गोली और एक मोबाइल फोन को बरामद किया है."

सीसीटीवी से हुई अपराधियों की पहचान: एसपी ने बताया कि हाई प्रोफाइल हत्याकांड में पुलिस 6 माह से माथापच्ची कर रही थी. हत्याकांड के खुलासे के बाद पुलिस को तब एक और झटका लगा जब पता चला कि हत्याकांड की साजिश जेल के अंदर रची गई थी. पूर्व विधायक की भाई मुकेश शाह की हत्या के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी गोलू की पहचान की गई है. गोलू ने मुकेश शाह की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वैशाली एसपी हर किशोर राय ने बताया की बेऊर जेल में बन्द कैदी रोशन कुमार तात्या और मुकेश साह के बीच रुपये लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था.

तीनों को भेजा जेल: सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की हुई पहचान हुई. अपराधी गोलू कुमार पिता अनंत राम ग्राम पुरैनिया, थाना लालगंज, ललन कुमार पिता हरि किशुन सहनी लालगंज थाना क्षेत्र के पुरैनिया गांव का और नीरज कुमार पिता अवधेश राय सारण जिला के गरखा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का हैं. ललन कुमार पर नगर थाना और नीरज कुमार पर गड़खा थाना में आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत पूर्व में मामले दर्ज हैं. तीनों गिरफ्तार अपराधियो पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया.

ये भी पढ़ें

वैशाली-मुजफ्फरपुर बॉर्डर से AK-47 बरामद, STF की कार्रवाई में 3 अपराधी गिरफ्तार, छोटू राणा गैंग से जुड़ा तार - Criminals Arrested In Muzaffarpur

वैशाली में पुलिस पर लगा वृद्ध की मौत का आरोप, परिजनों ने घंटे किया सड़क जाम - Vaishali Police Accused

वैशाली में CSP संचालक की हत्या से हड़कंप, लूटपाट के दौरान पति-पत्नी को मारी 5 गोली - CSP operator husband shot

वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने हत्याकांड का खुलासा (ETV Bharat)

वैशाली: वैशाली के लालगंज में बीते 27 जनवरी को पूर्व विधायक राजकुमार साह के भाई मुकेश साह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड में की जांच कर रही वैशाली पुलिस की टीम ने मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में शूटर समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बेउर जेल में बंद अपराधी रोशन कुमार तांती ने दो लाख की सुपारी देकर वारदात को अंजाम दिलवाया था.

वैशाली में हत्याकांड का खुलासा: वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि "लालगंज थाना क्षेत्र में पूर्व विधायक राजकुमार साह के भाई को दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में शामिल फरार चल रहे अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, चार गोली और एक मोबाइल फोन को बरामद किया है."

सीसीटीवी से हुई अपराधियों की पहचान: एसपी ने बताया कि हाई प्रोफाइल हत्याकांड में पुलिस 6 माह से माथापच्ची कर रही थी. हत्याकांड के खुलासे के बाद पुलिस को तब एक और झटका लगा जब पता चला कि हत्याकांड की साजिश जेल के अंदर रची गई थी. पूर्व विधायक की भाई मुकेश शाह की हत्या के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी गोलू की पहचान की गई है. गोलू ने मुकेश शाह की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वैशाली एसपी हर किशोर राय ने बताया की बेऊर जेल में बन्द कैदी रोशन कुमार तात्या और मुकेश साह के बीच रुपये लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था.

तीनों को भेजा जेल: सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की हुई पहचान हुई. अपराधी गोलू कुमार पिता अनंत राम ग्राम पुरैनिया, थाना लालगंज, ललन कुमार पिता हरि किशुन सहनी लालगंज थाना क्षेत्र के पुरैनिया गांव का और नीरज कुमार पिता अवधेश राय सारण जिला के गरखा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का हैं. ललन कुमार पर नगर थाना और नीरज कुमार पर गड़खा थाना में आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत पूर्व में मामले दर्ज हैं. तीनों गिरफ्तार अपराधियो पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया.

ये भी पढ़ें

वैशाली-मुजफ्फरपुर बॉर्डर से AK-47 बरामद, STF की कार्रवाई में 3 अपराधी गिरफ्तार, छोटू राणा गैंग से जुड़ा तार - Criminals Arrested In Muzaffarpur

वैशाली में पुलिस पर लगा वृद्ध की मौत का आरोप, परिजनों ने घंटे किया सड़क जाम - Vaishali Police Accused

वैशाली में CSP संचालक की हत्या से हड़कंप, लूटपाट के दौरान पति-पत्नी को मारी 5 गोली - CSP operator husband shot

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.