श्रीगंगानगर : जिले में बुधवार को कोर्ट परिसर में पेशी पर लाए गए हत्या के तीन आरोपियों पर एक दर्जन युवकों ने हमला कर दिया. इससे मौके पर हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी पृथ्वीपाल सिंह और एसआई रामेश्वरलाल मौके पर पहुंचे और कई युवकों को गिरफ्तार करके थाने ले गए.
हत्या के मामले में लाए गए थे कोर्ट पेशी में : एसआई रामेश्वरलाल के अनुसार हत्या के तीनों आरोपी युवकों को कोर्ट में तारीख पेशी के लिए लाया गया था और वे बख्शीखाने में बंद थे. जब उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा था, तभी दूसरे गुट के करीब एक दर्जन युवकों ने उन पर हमला कर दिया. इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई. हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने हालात काबू लेते हुए हमलावरों को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है. हत्या का यह मामला मटीलीराठान थाना क्षेत्र में तीन साल पहले घटित हुआ था, जिसके आरोपियों को आज पेशी पर लाया गया था.
इसे भी पढ़ें- अनूपगढ़ : घर में घुसकर जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार - Anupgarh Police Action
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल : कोर्ट परिसर में इस तरह के हमले से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. कोर्ट के बिलकुल सामने एसपी आफिस भी है. हालांकि, घटना के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और कई हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया.