बरेली: जिले के थाना किला से हत्या का आरोपी पुलिस हिरासत से भागने में कामयाब हो गया. जैसे ही यह खबर पुलिस को मिली तो पूरे महकमे में हड़कंप मच गया. एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले की जांच सीओ सेकेण्ड को सौपी है.
पुलिस के हेड कांस्टेबल सुनील कुमार के बेटे अमन की मारपीट कर गला दवाकर शनिवार को थाना किला इलाके में हत्या कर दी गयी थी. उसका शव टेम्पो में लेजाकर थाना इज्जतनगर इलाके के नाले में फेक दिया गया था. मृतक की मां की तहरीर पर किला थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था. हत्या के खुलासे के लिये एसएसपी ने एसओजी टीम और थाना किला पुलिस को हत्या का खुलासा करने लगाया था.
इसे भी पढ़े-मेरठ में मर्डर, 20 लाख रुपये के बंटवारे को लेकर बहन से हुई बहस, फिर भाई ने कर दी हत्या
एसओजी टीम और थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में भमोरा के राम गुज्जर को गिरफ्तार किया था. कल देर रात थाना किला से हत्या का आरोपी राम गुज्जर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. बताया जा रहा है, कि आरोपी राम गुज्जर एसओजी टीम और पुलिस का मुखबिर था. राम गुज्जर का अपराधी इतिहास था, फिर भी बह बेखौफ घूमता था. हत्या के आरोपी के पुलिस कस्टडी से फरार होने से पुलिस और एसओजी की टीम में खलबली मच गई है.
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया, हत्या के आरोपी के फरार होने का प्रकरण सामने आया है. क्षेत्राधिकार सेकंड को इसकी जांच सौंपी गई है. लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फरार आरोपी को पकड़ने के लिए टीम रवाना हो चुकी है.