ETV Bharat / state

सड़कों पर पशुओं को छोड़ा तो लगेगा तगड़ा जुर्माना, रामनगर नगर पालिका ने बनाया प्लान - Ramnagar Municipality - RAMNAGAR MUNICIPALITY

action against animal owners रामनगर में सड़क हादसों को कम करने के लिए नगर पालिका ने आवारा पशुओं और उनके स्वामियों के लिए एक अभियान शुरू किया है. जिसके तहत पशुओं के कान में लगे टैग की फोटो खींचकर पशु मालिकों की जानकारी निकालकर उनके खिलाफ अर्थदंड लगाने की कार्रवाई की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat (etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 2, 2024, 12:53 PM IST

Updated : May 2, 2024, 5:03 PM IST

सड़कों पर पशुओं को छोड़ा तो लगेगा तगड़ा जुर्माना (etv bharat)

रामनगर: सड़कों पर आवारा घूम रही गायों और उनके स्वामियों के लिए नगर पालिका ने अभियान शुरू किया है. जिसके तहत संबंधित गाय स्वामी के खिलाफ चालान काटने के साथ-साथ अर्थदंड वसूलने की कार्रवाई की जाएगी. फिर भी वह नहीं माने, तो पालिका द्वारा नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी. दरअसल शहर के अलग-अलग इलाकों में सड़क पर घूम रहे आवारा सांड और गायों का आतंक है. जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

आवारा पशुओं के खिलाफ लगातार नगर पालिका प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी पशु स्वामी अपने पशुओं को खुला सड़क पर आवारा छोड़ रहे हैं, जो कि कहीं ना कहीं सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों के लिए आतंक का पर्याय बन रहे हैं. अब इसके खिलाफ नगर पालिका प्रशासन ने फिर से अभियान चलाना शुरू कर दिया है.

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पिछले वर्ष भी पालिका द्वारा चलाए गए अभियान के तहत भारी संख्या में आवारा सांडों को सड़कों से पकड़कर बाजपुर गौशाला भेजने की कार्रवाई की गई थी. अब नगर पालिका द्वारा सड़क पर घूम रही आवारा गायों और उनके स्वामियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत सड़क पर घूम रही गायों के कान में लगे टैग की फोटो खींचकर पशुपालन विभाग को भेजी जा रही है. फिर इन गायों के स्वामियों की डिटेल निकाली जा रही है. इसके बाद संबंधित गाय स्वामी के खिलाफ चालान काटने के साथ ही अर्थ दंड वसूलने की कार्रवाई की जाएगी.

महेंद्र कुमार यादव ने बताया कि अगर इसके बावजूद भी फिर से यह गाय सड़क पर मिलती हैं, तो पालिका द्वारा नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत पकड़ी गई सभी गायों को रामनगर स्थित गौशाला भेजा जा रहा है. पालिका द्वारा अनाउंसमेंट के माध्यम से सभी पशु स्वामियों से अपने पशुओं को घरों में बांधने की अपील लगातार की जा रही है और यह अभियान उन्होंने लगातार जारी रखने की बात कही है.

ये भी पढ़ें-

सड़कों पर पशुओं को छोड़ा तो लगेगा तगड़ा जुर्माना (etv bharat)

रामनगर: सड़कों पर आवारा घूम रही गायों और उनके स्वामियों के लिए नगर पालिका ने अभियान शुरू किया है. जिसके तहत संबंधित गाय स्वामी के खिलाफ चालान काटने के साथ-साथ अर्थदंड वसूलने की कार्रवाई की जाएगी. फिर भी वह नहीं माने, तो पालिका द्वारा नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी. दरअसल शहर के अलग-अलग इलाकों में सड़क पर घूम रहे आवारा सांड और गायों का आतंक है. जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

आवारा पशुओं के खिलाफ लगातार नगर पालिका प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी पशु स्वामी अपने पशुओं को खुला सड़क पर आवारा छोड़ रहे हैं, जो कि कहीं ना कहीं सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों के लिए आतंक का पर्याय बन रहे हैं. अब इसके खिलाफ नगर पालिका प्रशासन ने फिर से अभियान चलाना शुरू कर दिया है.

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पिछले वर्ष भी पालिका द्वारा चलाए गए अभियान के तहत भारी संख्या में आवारा सांडों को सड़कों से पकड़कर बाजपुर गौशाला भेजने की कार्रवाई की गई थी. अब नगर पालिका द्वारा सड़क पर घूम रही आवारा गायों और उनके स्वामियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत सड़क पर घूम रही गायों के कान में लगे टैग की फोटो खींचकर पशुपालन विभाग को भेजी जा रही है. फिर इन गायों के स्वामियों की डिटेल निकाली जा रही है. इसके बाद संबंधित गाय स्वामी के खिलाफ चालान काटने के साथ ही अर्थ दंड वसूलने की कार्रवाई की जाएगी.

महेंद्र कुमार यादव ने बताया कि अगर इसके बावजूद भी फिर से यह गाय सड़क पर मिलती हैं, तो पालिका द्वारा नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत पकड़ी गई सभी गायों को रामनगर स्थित गौशाला भेजा जा रहा है. पालिका द्वारा अनाउंसमेंट के माध्यम से सभी पशु स्वामियों से अपने पशुओं को घरों में बांधने की अपील लगातार की जा रही है और यह अभियान उन्होंने लगातार जारी रखने की बात कही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 2, 2024, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.