ETV Bharat / state

प्लेसमेंट कर्मचारियों ने भीख मांग कर किया अनोखा प्रदर्शन, चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

दंतेवाड़ा जिले में निकाय प्लेसमेंट कर्मचारियों ने भीख मांगकर अनोखा प्रदर्शन किया है. उन्होंने मांगे पूरी नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है.

Employees Strike in Chhattisgarh
प्लेसमेंट कर्मचारियों का अनोखा प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 29, 2024, 9:47 PM IST

दंतेवाड़ा : नगरी निकाय चुनाव नजदीक आते ही नगर पालिका प्लेसमेंट कर्मचारी अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 11 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. लेकिन, अब तक उनकी मांगों पर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया है. इसलिए शुक्रवार को प्लेसमेंट कर्मचारियों ने नगर में रैली निकालकर प्रदर्शन किया. प्लेसमेंट कर्मचारियों ने पूरे नगर में भीख मांग कर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया.

प्लेसमेंट कर्मचारियों ने विधायक निवास को घेरा : प्लेसमेंट कर्मचारी अनोखा प्रदर्शन करते हुए दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी निवास के आवास पर पहुंचे. इस दौरान अपनी मांग को लेकर विधायक के लिए वादा निभाओ के नारे भी लगाए गए. आधे घंटे तक नारेबाजी करने के बाद तहसीलदार और थाना प्रभारी ने उन्हें समझाइश दी. तब जाकर कर्मचारी विधायक से मिले बिना अपने गंतव्य की ओर लौट गए.

भीख मांग कर किया अनोखा प्रदर्शन (ETV Bharat)
चुनाव बहिष्कार करने दी चेतावनी : नगर पालिका प्लेसमेंट कर्मचारियों उपाध्यक्ष देवेंद्र ध्रुव ने ईटीवी भारत की टीम को बताया कि लंबे समय से हम अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर सरकार से लड़ते आए हैं. परंतु हमारी मांगे अब तक पूरी नहीं हुई. जिसको लेकर 11 दिनों से जिले के बचेली क्रंदुल बारसूर गीदम के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर दुर्गा मंच पर बैठे हुए हैं.

हमारी तीन सूत्री मांग अगर सरकार जल्द से जल्द पूरी नहीं करती है तो आने वाले नगरी निकाय चुनाव में हम सभी कर्मचारी चुनाव का बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे. इसके जिम्मेदार सरकार होगी.प्लेसमेंट कर्मचारियों का एक दल सभी जिलों से प्रदेश स्तर पर होने वाले बड़े आंदोलन में शामिल होंगे. आने वाले समय में मुख्यमंत्री निवास के घेराव की भी रणनीति तैयार की जा रही है. ताकि सरकार तक हम अपनी बात पहुंच सकें और जल्द से जल्द सरकार हमारी मांगों को पूरा करे. : देवेंद्र ध्रुव, उपाध्यक्ष, पालिका प्लेसमेंट कर्मचारी संघ

महिलाओं ने उठाया कम वेतन का मुद्दा : अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी महिलाओं का कहना है कि जिस प्रकार महंगाई बढ़ती जा रही है, इससे घर चलाना मुश्किल हो रहा है. घर में कई प्रकार की समस्याएं है. इतने कम दर पर हम अपना कर्तव्य पूरी तरह निभा रहे हैं. बावजूद इसके सरकार ने हमारी मांगे अब तक पूरी नहीं की. इसी वजह से आज हम महिलाओं को अपनी हक की लड़ाई के लिए रोड में उतरना पड़ रहा है.

नगर पालिका प्लेसमेंट कर्मचारियों की प्रमुख तीन मांग :

  1. सरकार सभी जिलों में पालिका में ठेका प्रथा बंद करें.
  2. लंबे समय से पालिका में कार्य कर रहे लोगों को नियमित करें.
  3. नगर पालिका में भी सभी कर्मचारियों को श्रम सम्मान दिया जाए.
24वें राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता, देशभर के हजारों खिलाड़ी होंगे शामिल
रामानुजगंज उपार्जन केन्द्र में धान खरीदी की बोहनी, धान लेकर पहुंचे किसान, जनप्रतिनिधि भी हुए शामिल
किसान की बेटी की सफलता, CGPSC 2023 में चौथा रैंक, सफलता का मंत्र जानिए

दंतेवाड़ा : नगरी निकाय चुनाव नजदीक आते ही नगर पालिका प्लेसमेंट कर्मचारी अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 11 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. लेकिन, अब तक उनकी मांगों पर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया है. इसलिए शुक्रवार को प्लेसमेंट कर्मचारियों ने नगर में रैली निकालकर प्रदर्शन किया. प्लेसमेंट कर्मचारियों ने पूरे नगर में भीख मांग कर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया.

प्लेसमेंट कर्मचारियों ने विधायक निवास को घेरा : प्लेसमेंट कर्मचारी अनोखा प्रदर्शन करते हुए दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी निवास के आवास पर पहुंचे. इस दौरान अपनी मांग को लेकर विधायक के लिए वादा निभाओ के नारे भी लगाए गए. आधे घंटे तक नारेबाजी करने के बाद तहसीलदार और थाना प्रभारी ने उन्हें समझाइश दी. तब जाकर कर्मचारी विधायक से मिले बिना अपने गंतव्य की ओर लौट गए.

भीख मांग कर किया अनोखा प्रदर्शन (ETV Bharat)
चुनाव बहिष्कार करने दी चेतावनी : नगर पालिका प्लेसमेंट कर्मचारियों उपाध्यक्ष देवेंद्र ध्रुव ने ईटीवी भारत की टीम को बताया कि लंबे समय से हम अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर सरकार से लड़ते आए हैं. परंतु हमारी मांगे अब तक पूरी नहीं हुई. जिसको लेकर 11 दिनों से जिले के बचेली क्रंदुल बारसूर गीदम के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर दुर्गा मंच पर बैठे हुए हैं.

हमारी तीन सूत्री मांग अगर सरकार जल्द से जल्द पूरी नहीं करती है तो आने वाले नगरी निकाय चुनाव में हम सभी कर्मचारी चुनाव का बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे. इसके जिम्मेदार सरकार होगी.प्लेसमेंट कर्मचारियों का एक दल सभी जिलों से प्रदेश स्तर पर होने वाले बड़े आंदोलन में शामिल होंगे. आने वाले समय में मुख्यमंत्री निवास के घेराव की भी रणनीति तैयार की जा रही है. ताकि सरकार तक हम अपनी बात पहुंच सकें और जल्द से जल्द सरकार हमारी मांगों को पूरा करे. : देवेंद्र ध्रुव, उपाध्यक्ष, पालिका प्लेसमेंट कर्मचारी संघ

महिलाओं ने उठाया कम वेतन का मुद्दा : अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी महिलाओं का कहना है कि जिस प्रकार महंगाई बढ़ती जा रही है, इससे घर चलाना मुश्किल हो रहा है. घर में कई प्रकार की समस्याएं है. इतने कम दर पर हम अपना कर्तव्य पूरी तरह निभा रहे हैं. बावजूद इसके सरकार ने हमारी मांगे अब तक पूरी नहीं की. इसी वजह से आज हम महिलाओं को अपनी हक की लड़ाई के लिए रोड में उतरना पड़ रहा है.

नगर पालिका प्लेसमेंट कर्मचारियों की प्रमुख तीन मांग :

  1. सरकार सभी जिलों में पालिका में ठेका प्रथा बंद करें.
  2. लंबे समय से पालिका में कार्य कर रहे लोगों को नियमित करें.
  3. नगर पालिका में भी सभी कर्मचारियों को श्रम सम्मान दिया जाए.
24वें राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता, देशभर के हजारों खिलाड़ी होंगे शामिल
रामानुजगंज उपार्जन केन्द्र में धान खरीदी की बोहनी, धान लेकर पहुंचे किसान, जनप्रतिनिधि भी हुए शामिल
किसान की बेटी की सफलता, CGPSC 2023 में चौथा रैंक, सफलता का मंत्र जानिए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.