ETV Bharat / state

नगर निगम चुनाव से पहले हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, गुरुग्राम और फरीदाबाद में 16-16 सेवाएं अधिसूचित, 60 दिन में मिलेगा CLU सर्टिफिकेट - MUNICIPAL ELECTION IN HARYANA

Municipal election in Haryana: हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम और फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की 16-16 सेवाओं को अधिसूचित किया है.

Municipal election in Haryana
Municipal election in Haryana (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 15 hours ago

फरीदाबाद: हरियाणा सरकार ने नगर निगम चुनाव से पहले गुरुग्राम और फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की 16-16 सेवाओं को अधिसूचित किया है. सेवा के अधिकार अधिनियम के तहत इन्हें अधिसूचित किया गया है. मुख्य सचिव डॉक्टर विवेक जोशी ने इसकी जानकारी दी. इसके तहत दोनों महानगर विकास प्राधिकरणों के क्षेत्र के भीतर स्थित इकाइयों के लिए CLU (भूमि उपयोग परिवर्तन) की अनुमति 60 दिनों में दी जाएगी.

ईंट भट्ठों के लाइसेंस एक महीने में किए जाएंगे जारी: वहीं ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट बिना किसी अपराध के मामलों में दो महीने और इसके अलावा अन्य मामलों में तीन महीने में जारी किया जाएगा. पंजाब अनुसूचित सड़क और नियंत्रित क्षेत्र अनियमित विकास प्रतिबंध अधिनियम, 1963 के उपबंधों के अधीन ईंट, भट्टों और चारकोल भट्टों के लाइसेंस एक महीने में जारी किए जाएंगे.

3 दिन में ठीक होगी जलापूर्ति-ओवरफ्लो: इसके अलावा नए जलापूर्ति कनेक्शन, ड्रेनेज कनेक्शन और सीवरेज (औद्योगिक कनेक्शन) 12 दिनों के अंदर प्रदान किए जाएंगे. इसके अलावा जल निकास के नए कनेक्शन 12 दिनों में जारी किए जाएंगे. पानी रिसाव और पाइप ओवरफ्लो जैसी समस्याएं तीन दिनों में हल की जाएगी. इसके अलावा मुख्य सीवर लाइन के मेनहोल पर ब्लॉकेज या ओवरफ्लो को एक हफ्ते में ठीक किया जाएगा.

10 दिन में बिजली बहाली: इन दोनों प्राधिकरणों की पंपिंग मशीनरी इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रिक वायरिंग आदि जैसे छोटी-मोटी समस्याओं के कारण जलापूर्ति बहाली 3 दिनों में की जाएगी. वहीं इसके अलावा अनुपचारित जल की कमी, जलना,ट्रांसफार्मर, HT/LT लाइनों में खराबी जैसी बड़ी समस्याओं के चलते जलापूर्ति बहाली 6 दिनों में जबकि ट्रांसफार्मर जलना, HT/LT लाइनों में खराबी, प्रमुख जलापूर्ति लाइन में रिसाव आदि की वजह से जलापूर्ति बहाली दस दिनों में की जाएगी.

सीवर का डुप्लीकेट बिल 3 दिन में होगा जारी: वहीं पानी और सीवर का डुप्लीकेट बिल 3 दिनों में जारी किया जाएगा और बिलों में गलतियों को सुधार 10 दिनों में किया जाएगा. इसके अलावा प्राकृतिक गैस, पाइपलाइन बिछाने, बुनियादी ढांचे और सम्बन्धित कार्य, बिजली की लाइन और स्वास्थ्य सेवाओं आदि के लिए राइट ऑफ वे की अनुमति तीन महीनों में दी जाएगी. दोनों महानगर विकास प्राधिकरणों की इन सेवाओं के लिए विशेष तौर पर अधिकारियों की भी तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ें- उत्तर भारत के किसान भी कर सकेंगे चंदन की खेती, 50 पेड़ 15 साल बाद बना देंगे करोड़पति, खास शोध जारी

ये भी पढ़ें- 68वीं राष्ट्रीय स्तरीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन, मंत्री श्रुति चौधरी बोली- हरियाणा की बेटियों ने किया देश का नाम रोशन

फरीदाबाद: हरियाणा सरकार ने नगर निगम चुनाव से पहले गुरुग्राम और फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की 16-16 सेवाओं को अधिसूचित किया है. सेवा के अधिकार अधिनियम के तहत इन्हें अधिसूचित किया गया है. मुख्य सचिव डॉक्टर विवेक जोशी ने इसकी जानकारी दी. इसके तहत दोनों महानगर विकास प्राधिकरणों के क्षेत्र के भीतर स्थित इकाइयों के लिए CLU (भूमि उपयोग परिवर्तन) की अनुमति 60 दिनों में दी जाएगी.

ईंट भट्ठों के लाइसेंस एक महीने में किए जाएंगे जारी: वहीं ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट बिना किसी अपराध के मामलों में दो महीने और इसके अलावा अन्य मामलों में तीन महीने में जारी किया जाएगा. पंजाब अनुसूचित सड़क और नियंत्रित क्षेत्र अनियमित विकास प्रतिबंध अधिनियम, 1963 के उपबंधों के अधीन ईंट, भट्टों और चारकोल भट्टों के लाइसेंस एक महीने में जारी किए जाएंगे.

3 दिन में ठीक होगी जलापूर्ति-ओवरफ्लो: इसके अलावा नए जलापूर्ति कनेक्शन, ड्रेनेज कनेक्शन और सीवरेज (औद्योगिक कनेक्शन) 12 दिनों के अंदर प्रदान किए जाएंगे. इसके अलावा जल निकास के नए कनेक्शन 12 दिनों में जारी किए जाएंगे. पानी रिसाव और पाइप ओवरफ्लो जैसी समस्याएं तीन दिनों में हल की जाएगी. इसके अलावा मुख्य सीवर लाइन के मेनहोल पर ब्लॉकेज या ओवरफ्लो को एक हफ्ते में ठीक किया जाएगा.

10 दिन में बिजली बहाली: इन दोनों प्राधिकरणों की पंपिंग मशीनरी इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रिक वायरिंग आदि जैसे छोटी-मोटी समस्याओं के कारण जलापूर्ति बहाली 3 दिनों में की जाएगी. वहीं इसके अलावा अनुपचारित जल की कमी, जलना,ट्रांसफार्मर, HT/LT लाइनों में खराबी जैसी बड़ी समस्याओं के चलते जलापूर्ति बहाली 6 दिनों में जबकि ट्रांसफार्मर जलना, HT/LT लाइनों में खराबी, प्रमुख जलापूर्ति लाइन में रिसाव आदि की वजह से जलापूर्ति बहाली दस दिनों में की जाएगी.

सीवर का डुप्लीकेट बिल 3 दिन में होगा जारी: वहीं पानी और सीवर का डुप्लीकेट बिल 3 दिनों में जारी किया जाएगा और बिलों में गलतियों को सुधार 10 दिनों में किया जाएगा. इसके अलावा प्राकृतिक गैस, पाइपलाइन बिछाने, बुनियादी ढांचे और सम्बन्धित कार्य, बिजली की लाइन और स्वास्थ्य सेवाओं आदि के लिए राइट ऑफ वे की अनुमति तीन महीनों में दी जाएगी. दोनों महानगर विकास प्राधिकरणों की इन सेवाओं के लिए विशेष तौर पर अधिकारियों की भी तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ें- उत्तर भारत के किसान भी कर सकेंगे चंदन की खेती, 50 पेड़ 15 साल बाद बना देंगे करोड़पति, खास शोध जारी

ये भी पढ़ें- 68वीं राष्ट्रीय स्तरीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन, मंत्री श्रुति चौधरी बोली- हरियाणा की बेटियों ने किया देश का नाम रोशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.