जैसलमेर. स्वर्णनगरी में नगर परिषद की टीम ने आतिक्रमण के खिलाफ पीला पंजा चलाया गया. शहर के मुख्य मार्ग रेलवे स्टेशन के पास नगर परिषद ने शनिवार देर शाम बड़ी कार्रवाई की. नगर परिषद ने रेलवे स्टेशन के आस पास सड़क मार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को हटाकर सामान भी जब्त किया. नगर परिषद पुलिस और स्थानीय प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई के दौरान आयुक्त नगर परिषद लजपाल सिंह सोढा के निर्देशन में नगर परिषद के कर्मचारी और पुलिस के अधिकारी और जवान भी साथ रहे
नगर परिषद ने रेलवे स्टेशन के आस पास सड़क मार्ग पर अतिक्रमण को हटाकर सामान भी जब्त किया. नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह सोढा के निर्देशन में नगर परिषद के कर्मचारी और पुलिस के अधिकारी की मौजदगी में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान रेलवे स्टेशन के मुख्य मार्ग पर स्थित अवैध अतिक्रमण, अस्थाई केबिन सहित अवैध ठेलों पर परिषद का पीला पंजा चला. कार्रवाई के दौरान दुकानों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की ओर से अतिक्रमित किए गए स्थानों को खाली कराया गया.
पढ़ें: मोबाइल टावर पर चढ़ा किसान, अधिकारियों ने रास्ते से हटाया अतिक्रमण
प्रशासन ने अतिक्रमणों एवं ठेलों को भी हटाया. दुकानों के बाहर अतिक्रमण को जब्त भी किया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमियों में हड़कंप मच गया और कुछ ने जाब्ते के पहुंचने से पहले ही अपना अतिक्रमण हटा दिया. आयुक्त नगर परिषद लजपाल सिंह ने बताया कि दुकानदारों से समझाइश की जा रही है. इसके बाद दुकानदार अपने आप अपना अतिक्रमण हटा रहे हैं तो वहीं जो दुकानदार सहयोग नहीं कर रहे हैं, वहां पर नगर परिषद के दस्ते द्वारा हटाया जा रहा है. अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.