ETV Bharat / state

MCD स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव 5 अक्टूबर तक स्थगित, AAP पार्षदों के हंगामे पर भाजपा ने की ये टिप्पणी - mcd standing committee election - MCD STANDING COMMITTEE ELECTION

MCD standing committee election: एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य का चुनाव गुरुवार को नहीं हो सका. AAP पार्षदों के हंगामे के बाद कार्यवाही को पहले 15 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा. दोबारा जब कार्यवाही शुरू हुई तो फिर हंगामा हुआ. इसके बाद चुनाव को 5 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया गया.

एमसीडी स्थायी समिति चुनाव
एमसीडी स्थायी समिति चुनाव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 26, 2024, 3:20 PM IST

Updated : Sep 26, 2024, 4:53 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के स्थायी समिति के एक सदस्य का चुनाव गुरुवार को स्थगित हो गया. दरअसल, स्थायी समिति के सदस्य के चुनाव के लिए बुलाई गई सदन की बैठक को डॉ. शैली ओबेरॉय ने 5 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया. उन्होंने कहा कि निगम अधिकारी उनके आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं, ऐसे में कार्यवाही को स्थगित किया जाता है.

बता दें, स्टैंडिग कमेटी के एक सदस्य के चुनाव के लिए गुरुवार को दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक बुलाई गई थी. चुनाव को लेकर दिशा निर्देश भी जारी किए गए थे, जिसमें मोबाइल ले जाने पर पाबंदी लगाई गई थी. लेकिन जब आम आदमी पार्टी के पार्षद पहुंचे और उन्हें सदन में मोबाइल ले जाने से मना किया गया तो वे भड़क उठे और गेट पर धरना देने बैठ गए.

'AAP' को हार का डर: इसके बाद मेयर ने सदन की कार्रवाई शुरू की और अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि मोबाइल पर पाबंदी बूथ के अंदर है, हाउस में नहीं. मेयर ने दो बार सदन की कार्रवाई को स्थगित किया, लेकिन अधिकारियों के न मानने पर मेयर ने सदन की कार्यवाही को पांच अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया. वहीं, भाजपा पार्षद संदीप कपूर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पार्षद हार के डर से जानबूझ कर सदन में नहीं गए.

मोबाइल अंदर लेकर जाने से रोका: दरअसल, आम आदमी पार्टी के पार्षद जब सदन में दाखिल होने के लिए गेट पर पहुंचे, तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें मोबाइल लेकर अंदर जाने से रोक दिया. इससे नाराज होकर AAP पार्षदों ने नारेबाजी शुरू कर दी. उन्होंने आरोप लगाया कि निगम कमिश्नर भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं. निगम के किसी भी चुनाव में सदन के अंदर मोबाइल ले जाने पर पाबंदी नहीं लगाई गई थी, ऐसे में आज यह पाबंदी क्यों है. उन्होंने कहा कि कमिश्नर को इस आदेश को वापस लेना होगा. इस पर भाजपा पार्षदों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि आप पार्षदोंं की गुंडागर्दी चल रही है और उन्हें सदन में घुसने नहीं दिया जा रहा है. गेट पर कब्जा कर लिया है.

मेयर से की शिकायत: वहीं, निगम की कार्यवाही शुरू होते ही मेयर ने 15 मिनट के लिए कार्यवाही को स्थगित कर दिया. दरअसल, सदन में में जाने के लिए जब मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय पहुंची तो वहां आम आदमी पार्टी के पार्षद धरने पर बैठे थे. मेयर से बातचीत के दौरान AAP पार्षदों ने कहा कि उनकी चेकिंग की जा रही है, जबकि भाजपा पार्षदों की कोई चेकिंग नहीं हो रही है.

यह भी पढ़ें- विधानसभा सत्र का पहला दिनः बीजेपी विधायकों ने किया जमकर हंगामा, कैग रिपोर्ट पेश करने की मांग पर अड़े

कमिश्नर ने कही ये बात: पार्षदों से बातचीत के बाद मेयर सदन में पहुंची और निगम अधिकारियों को बिना किसी फिजिकल चेकिंग के सभी पार्षदों को सदन में दाखिल कराने का निर्देश दिया. इतना कहकर मेयर 15 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर चली गईं. उनके जाने के बाद कमिश्नर ने कहा कि चुनाव के गोपनीयता बनाए रखने के लिए सदन में मोबाइल सहित कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है. उन्होंने पार्षदों से अपील की है कि बिना इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के सदन में दाखिल हों और मतदान करें.

कांग्रेस ने खुद को चुनाव से किया अलग: वहीं, कांग्रेस ने इस चुनाव से खुद को अलग कर लिया है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस की जिम्मेदारी जनता की है. इसलिए कांग्रेस पार्षद इस चुनाव में मतदान नहीं करेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस के नौ पार्षद हैं.

यह भी पढ़ें- MCD स्थायी समिति के एक सदस्य का चुनाव आज, जानें AAP-BJP में कौन किस पर भारी?

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के स्थायी समिति के एक सदस्य का चुनाव गुरुवार को स्थगित हो गया. दरअसल, स्थायी समिति के सदस्य के चुनाव के लिए बुलाई गई सदन की बैठक को डॉ. शैली ओबेरॉय ने 5 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया. उन्होंने कहा कि निगम अधिकारी उनके आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं, ऐसे में कार्यवाही को स्थगित किया जाता है.

बता दें, स्टैंडिग कमेटी के एक सदस्य के चुनाव के लिए गुरुवार को दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक बुलाई गई थी. चुनाव को लेकर दिशा निर्देश भी जारी किए गए थे, जिसमें मोबाइल ले जाने पर पाबंदी लगाई गई थी. लेकिन जब आम आदमी पार्टी के पार्षद पहुंचे और उन्हें सदन में मोबाइल ले जाने से मना किया गया तो वे भड़क उठे और गेट पर धरना देने बैठ गए.

'AAP' को हार का डर: इसके बाद मेयर ने सदन की कार्रवाई शुरू की और अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि मोबाइल पर पाबंदी बूथ के अंदर है, हाउस में नहीं. मेयर ने दो बार सदन की कार्रवाई को स्थगित किया, लेकिन अधिकारियों के न मानने पर मेयर ने सदन की कार्यवाही को पांच अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया. वहीं, भाजपा पार्षद संदीप कपूर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पार्षद हार के डर से जानबूझ कर सदन में नहीं गए.

मोबाइल अंदर लेकर जाने से रोका: दरअसल, आम आदमी पार्टी के पार्षद जब सदन में दाखिल होने के लिए गेट पर पहुंचे, तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें मोबाइल लेकर अंदर जाने से रोक दिया. इससे नाराज होकर AAP पार्षदों ने नारेबाजी शुरू कर दी. उन्होंने आरोप लगाया कि निगम कमिश्नर भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं. निगम के किसी भी चुनाव में सदन के अंदर मोबाइल ले जाने पर पाबंदी नहीं लगाई गई थी, ऐसे में आज यह पाबंदी क्यों है. उन्होंने कहा कि कमिश्नर को इस आदेश को वापस लेना होगा. इस पर भाजपा पार्षदों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि आप पार्षदोंं की गुंडागर्दी चल रही है और उन्हें सदन में घुसने नहीं दिया जा रहा है. गेट पर कब्जा कर लिया है.

मेयर से की शिकायत: वहीं, निगम की कार्यवाही शुरू होते ही मेयर ने 15 मिनट के लिए कार्यवाही को स्थगित कर दिया. दरअसल, सदन में में जाने के लिए जब मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय पहुंची तो वहां आम आदमी पार्टी के पार्षद धरने पर बैठे थे. मेयर से बातचीत के दौरान AAP पार्षदों ने कहा कि उनकी चेकिंग की जा रही है, जबकि भाजपा पार्षदों की कोई चेकिंग नहीं हो रही है.

यह भी पढ़ें- विधानसभा सत्र का पहला दिनः बीजेपी विधायकों ने किया जमकर हंगामा, कैग रिपोर्ट पेश करने की मांग पर अड़े

कमिश्नर ने कही ये बात: पार्षदों से बातचीत के बाद मेयर सदन में पहुंची और निगम अधिकारियों को बिना किसी फिजिकल चेकिंग के सभी पार्षदों को सदन में दाखिल कराने का निर्देश दिया. इतना कहकर मेयर 15 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर चली गईं. उनके जाने के बाद कमिश्नर ने कहा कि चुनाव के गोपनीयता बनाए रखने के लिए सदन में मोबाइल सहित कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है. उन्होंने पार्षदों से अपील की है कि बिना इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के सदन में दाखिल हों और मतदान करें.

कांग्रेस ने खुद को चुनाव से किया अलग: वहीं, कांग्रेस ने इस चुनाव से खुद को अलग कर लिया है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस की जिम्मेदारी जनता की है. इसलिए कांग्रेस पार्षद इस चुनाव में मतदान नहीं करेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस के नौ पार्षद हैं.

यह भी पढ़ें- MCD स्थायी समिति के एक सदस्य का चुनाव आज, जानें AAP-BJP में कौन किस पर भारी?

Last Updated : Sep 26, 2024, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.