ETV Bharat / state

नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी रोजाना अपने क्षेत्रों का करेंगे भ्रमण, शहरी विकास निदेशक ने दिए निर्देश - Uttarakhand Health Department

Uttarakhand Health Department उत्तराखंड में जल जनित रोगों और मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए शहरी विकास निदेशक नितिन सिंह भदौरिया ने प्रदेश के सभी नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. जिसके तहत ये अधिकारी रोज अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे.

Chief Minister Pushkar Singh Dhami
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 17, 2024, 5:36 PM IST

देहरादून: मानसून सीजन के दौरान जल जनित रोगों और मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों की संभावनाएं काफी अधिक बढ़ जाती हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग डेंगू- मलेरिया और जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए लगातार सफाई अभियान चला रहा है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद शहरी विकास निदेशक नितिन सिंह भदौरिया ने प्रदेश के सभी नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. जारी किए गए निर्देश के अनुसार सभी नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में रोजाना दो बार भ्रमण करेंगे और उसकी रिपोर्ट निदेशालय को सौंपेंगे.

सीएम धामी ने स्वास्थ्य विभाग को दिए थे निर्देश: बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को साफ-सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए थे. साथ ही कहा था कि मानसून सीजन के दौरान जल-जनित बीमारियों और डेंगू- मलेरिया का खतरा बना रहता है. ऐसे में प्रदेश के भीतर जल भराव पर भी विशेष ध्यान दिया जाए.

नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी अपने क्षेत्रों का करेंगे भ्रमण: शहरी विकास निदेशक नितिन सिंह भदौरिया ने बुधवार को प्रदेश के सभी नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार डेंगू- मलेरिया से बचाव और रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय और अनुश्रवण करते हुए रोजाना निकाय क्षेत्र में दो बार भ्रमण करें. साथ ही रोजाना इसकी रिपोर्ट तैयार कर निदेशालय को उपलब्ध कराएं, ताकि मानसून सीजन के दौरान डेंगू मलेरिया के फैलने की संभावनाओं को कम किया जा सके.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: मानसून सीजन के दौरान जल जनित रोगों और मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों की संभावनाएं काफी अधिक बढ़ जाती हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग डेंगू- मलेरिया और जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए लगातार सफाई अभियान चला रहा है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद शहरी विकास निदेशक नितिन सिंह भदौरिया ने प्रदेश के सभी नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. जारी किए गए निर्देश के अनुसार सभी नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में रोजाना दो बार भ्रमण करेंगे और उसकी रिपोर्ट निदेशालय को सौंपेंगे.

सीएम धामी ने स्वास्थ्य विभाग को दिए थे निर्देश: बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को साफ-सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए थे. साथ ही कहा था कि मानसून सीजन के दौरान जल-जनित बीमारियों और डेंगू- मलेरिया का खतरा बना रहता है. ऐसे में प्रदेश के भीतर जल भराव पर भी विशेष ध्यान दिया जाए.

नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी अपने क्षेत्रों का करेंगे भ्रमण: शहरी विकास निदेशक नितिन सिंह भदौरिया ने बुधवार को प्रदेश के सभी नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार डेंगू- मलेरिया से बचाव और रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय और अनुश्रवण करते हुए रोजाना निकाय क्षेत्र में दो बार भ्रमण करें. साथ ही रोजाना इसकी रिपोर्ट तैयार कर निदेशालय को उपलब्ध कराएं, ताकि मानसून सीजन के दौरान डेंगू मलेरिया के फैलने की संभावनाओं को कम किया जा सके.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.