मुंगेरः पूर्व रेलवे के मालदा रेल मंडल के DRM का पदभार संभालने के बाद मनीष कुमार गुप्ता शनिवार को पहली बार मुंगेर रेलवे स्टेशन पहुंचे. कई रेलवे अधिकारियों के साथ पहुंचे मनीष कुमार गुप्ता ने मुंगेर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और इसको लेकर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए. बाद में उन्होंने जमालपुर रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया.
'तय समय पर पूरा होगा कार्य': DRM मनीष कुमार गुप्ता ने मुंगेर रेलवे स्टेशन परिसर में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्य की गति,गुणवत्ता और कार्य में तेजी को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए और लोगों को ये भरोसा दिलाया कि तय समय में काम पूरा हो जाएगा.
"मुंगेर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना का कार्य अक्तूबर से नवंबर तक पूरा हो जायेगा.जिससे यात्रियों को कई सुविधाओं से सुसज्जित व्यवस्था का आनंद मिलेगा.'- मनीष कुमार गुप्ता, DRM, मालदा रेल मंडल
जमालपुर स्टेशन का भी लिया जायजाः मुंगेर रेलवे स्टेशन के बाद मनीष कुमार गुप्ता जमालपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां भी अमृत भारत योजना के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कार्य की गुणवत्ता की भी जानकारी ली और अधिकारियों को तय समय पर काम पूरा कराने के निर्देश भी दिए.
रेल कॉलोनी में किया वृक्षारोपणः DRM ने बताया कि जमालपुर रेल स्टेशन को अमृत भारत योजना के अलावा भी और ज्यादा विकसित किया जा रहा है.साथ ही जमालपुर रेल कारखाना को कोच और वैगन मेंटेनेंस के लिय वर्क लोड दिया गया है.इसके बाद कई अन्य ट्रेनों के परिचालन को भी देखा जा रहा है. उन्होंने रेलवे कॉलोनी में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण भी किया.