मुंगेरः बिहार के मुंगेर जिले के धरहरा थाना इलाके के धरहरा दक्षिण पंचायत के सरपंच सह सरपंच संघ के अध्यक्ष राकेश रंजन उर्फ काली चरण के 22 वर्षीय पुत्र का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. जानकारी के मुताबिक सरपंच का पुत्र इंद्रजीत प्रताप पिछले दो दिनों से लापता था. घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
21 जुलाई से लापता था इंद्रजीतः बताया जाता है इंद्रजीत प्रताप वर्मन उर्फ बुधी 21 जुलाई से लापता था.परिजनों ने लापता युवक की काफी खोजबीन की. अपने सगे संबंधियों सहित उसके दोस्तों के यहां भी खोजबीन की, लेकिन जब उसका कोई पता नहीं चला तो 22 जुलाई को सरपंच राकेश रंजन उर्फ काली चरण ने अपने पुत्र के लापता होने की लिखित शिकायत धरहरा थाना में दर्ज करायी.
मजदूरों ने देखा शवः इधर 23 जुलाई को पहाड़ किनारे मजदूरों ने युवक का शव देखा तो आसपास के लोगों को इसकी खबर दी. शव मिलने की बात पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी. इसके बाद सरंपच अपने परिवार के लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की.
मामले की जांच में जुटी पुलिसः शव मिलने की खबर मिलते ही धरहरा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तहकीकात शुरू कर दी. मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है. पुलिस के अनुसार पहली नजर में ये हत्या का केस लग रहा है.
"एक युवक का शव मिला है.पुलिस ने हर बिंदु पर जांच शुरू कर दी है.डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट व डॉग स्क्वायड की जांच के बाद ही हत्या के बारे में कुछ कहा जा सकता है. पहले परिजनों के लापता होने के आवेदन पर जांच की जा रही थी, शव बरामद होने के बाद हत्या के एंगल से जांच की जा रही है.जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- प्रमोद कुमार, थानाध्यक्ष, धरहरा
ये भी पढ़ेंःमुंगेर में डबल मर्डर से सनसनी, बदमाशों ने कार सवार दो लोगों को गोलियों से भूना - Double Murder In Munger