ETV Bharat / state

शराबी पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे - Mungeli Murder Case

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 28, 2024, 9:02 PM IST

मुंगेली के हीरालाल वार्ड निवासी एक नवविवाहिता की हत्या करने वाले शराबी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि मृतका के पति ने ही शराब के नशे में पत्नी का गला दबाकर दम घोटने की कोशिश की. जिसके बाद पीड़िता ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

POLICE ARRESTED DRUNKEN HUSBAND
मुंगेली में शराबी पति ने की पत्नी की हत्या (ETV Bharat)
पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार (ETV Bharat)

मुंगेली : मुंगेली के हीरालाल वार्ड निवासी एक नवविवाहिता की हत्या करने वाले शराबी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मृतिका की मां शकुन्तला साहू की रिपोर्ट और सिम्स चौकी बिलासपुर से मिली रिपोर्ट के आधार पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया. गिरफ्तार आरोपी पति के खिलाफ पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है.

शराबी पति रोज पत्नी से करता था मारपीट : पुलिस के मुताबिक, 20 अगस्त को मुंगेली सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराया कि शाम लगभग 7:30 बजे मनीषा का फोन आया कि उसका पति ब्रह्मा साहू फिर शराब पीकर आया है. वह गंदी-गंदी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है. सूचना के बाद जब बेटी मनीषा के घर गई तो वहां मां शकुन्तला को घर पर कोई नहीं मिला. पड़ोसियों ने बताया कि मनीषा को लेकर ब्रह्मा साहू जिला चिकित्सालय मुंगेली गया है. मां फौरन जिला चिकित्सालय मुंगेली पहुंची, जहां पता चला कि मनीषा को सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है.

मृतिका की मां ने थाने दर्ज कराई शिकायत : शकुन्तला मुंगेली सिटी कोतवाली थाना पहुंची और अपने दामाद के खिलाफ बेटी के साथ मारपीट करने और प्रताड़ित करने की लिखित शिकायत दर्ज कराई. इस बीच सिम्स बिलासपुर में 23-24 अगस्त के दरमियानी रात इलाज के दौरान मनीषा की मृत्यु हो गई. जिसके बाद सिम्स चौकी बिलासपुर में केस दर्ज कर डायरी सिटी कोतवाली मुंगेली भेज गया.

"बिलासपुर पुलिस की सूचना पर आरोपी ब्रह्मा साहू के खिलाफ एक और धारा 103(1) जोड़कर केस दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया. आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया है कि उसने अपनी पत्नी मनीषा साहू की दुपट्टा और बेल्ट से गला दबाकर हत्या की है. जिसके बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है. - पंकज पटेल, एएसपी, मुंगेली

आरोपी पति पहुंचा सलाखों के पीछे : मृतिका की मां की दर्ज शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया था. सिम्स चौकी बिलासपुर से रिपोर्ट मिलने पर एक और धारा 103(1) जोड़ा गया और आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कबूलनामे के आधार पर पुलिस ने मृतिका की हत्या में इस्तेमाल दुपट्टा और बेल्ट को जब्त किया है. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया है.

मृतिका मनीषा साहू की मां ने बताया कि उसका दामाद ब्रह्मा साहू रोज शराब पीकर घर आता था और मनीषा के साथ गाली गलौज कर मारपीट करता था. 3 माह पहले ही बेटी मनीषा साहू की सामाजिक रीति रिवाज के साथ शादी हुई थी.

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना को लेकर नई खबर, दिव्यांग अविवाहित महिलाओं की मांग, हमें भी स्कीम के तहत मिले लाभ - Benefits In Mahtari Vandana Yojana
स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्रों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत - Atmanand School student died
स्वामी आत्मानंद स्कूल में बड़ा हादसा, क्लासरुम में अचानक गिरा पंखा, एक छात्रा घायल - Swami Atmanand School

पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार (ETV Bharat)

मुंगेली : मुंगेली के हीरालाल वार्ड निवासी एक नवविवाहिता की हत्या करने वाले शराबी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मृतिका की मां शकुन्तला साहू की रिपोर्ट और सिम्स चौकी बिलासपुर से मिली रिपोर्ट के आधार पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया. गिरफ्तार आरोपी पति के खिलाफ पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है.

शराबी पति रोज पत्नी से करता था मारपीट : पुलिस के मुताबिक, 20 अगस्त को मुंगेली सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराया कि शाम लगभग 7:30 बजे मनीषा का फोन आया कि उसका पति ब्रह्मा साहू फिर शराब पीकर आया है. वह गंदी-गंदी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है. सूचना के बाद जब बेटी मनीषा के घर गई तो वहां मां शकुन्तला को घर पर कोई नहीं मिला. पड़ोसियों ने बताया कि मनीषा को लेकर ब्रह्मा साहू जिला चिकित्सालय मुंगेली गया है. मां फौरन जिला चिकित्सालय मुंगेली पहुंची, जहां पता चला कि मनीषा को सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है.

मृतिका की मां ने थाने दर्ज कराई शिकायत : शकुन्तला मुंगेली सिटी कोतवाली थाना पहुंची और अपने दामाद के खिलाफ बेटी के साथ मारपीट करने और प्रताड़ित करने की लिखित शिकायत दर्ज कराई. इस बीच सिम्स बिलासपुर में 23-24 अगस्त के दरमियानी रात इलाज के दौरान मनीषा की मृत्यु हो गई. जिसके बाद सिम्स चौकी बिलासपुर में केस दर्ज कर डायरी सिटी कोतवाली मुंगेली भेज गया.

"बिलासपुर पुलिस की सूचना पर आरोपी ब्रह्मा साहू के खिलाफ एक और धारा 103(1) जोड़कर केस दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया. आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया है कि उसने अपनी पत्नी मनीषा साहू की दुपट्टा और बेल्ट से गला दबाकर हत्या की है. जिसके बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है. - पंकज पटेल, एएसपी, मुंगेली

आरोपी पति पहुंचा सलाखों के पीछे : मृतिका की मां की दर्ज शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया था. सिम्स चौकी बिलासपुर से रिपोर्ट मिलने पर एक और धारा 103(1) जोड़ा गया और आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कबूलनामे के आधार पर पुलिस ने मृतिका की हत्या में इस्तेमाल दुपट्टा और बेल्ट को जब्त किया है. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया है.

मृतिका मनीषा साहू की मां ने बताया कि उसका दामाद ब्रह्मा साहू रोज शराब पीकर घर आता था और मनीषा के साथ गाली गलौज कर मारपीट करता था. 3 माह पहले ही बेटी मनीषा साहू की सामाजिक रीति रिवाज के साथ शादी हुई थी.

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना को लेकर नई खबर, दिव्यांग अविवाहित महिलाओं की मांग, हमें भी स्कीम के तहत मिले लाभ - Benefits In Mahtari Vandana Yojana
स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्रों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत - Atmanand School student died
स्वामी आत्मानंद स्कूल में बड़ा हादसा, क्लासरुम में अचानक गिरा पंखा, एक छात्रा घायल - Swami Atmanand School
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.