अलवर. जिले के दानपुरा गांव में रैणी थाना पुलिस और महाराष्ट पुलिस दल ने संयुक्त रूप से दबिश देकर सेक्सटॉर्शन के मामले में एक युवक को दस्तयाब किया है. युवक ने मुंबई में रहने वाले एक बड़े अधिकारी को अपने जाल में फंसाया था. आरोपी ने पहले अधिकारी का अश्लील वीडियो बनाया और बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपए बैंक खाते में डलवाए. आरोपी पीड़ित को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था. बाद में पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी. इस पर मुंबई पुलिस अलवर पहुंची और रैणी पुलिस के सहयोग से आरोपी को दस्तयाब किया. आरोपी से पूछताछ में कई खुलासे होने की उम्मीद है. पुलिस को आरोपी के मोबाइल फोन से कई अहम जानकारी व वीडियो मिली है.
एक हाई प्रोफाइल मामले में रैणी पुलिस की इमदाद से मुम्बई पुलिस ने आशीष को दस्तयाब किया है. रैणी थानाधिकारी प्रेमलता वर्मा ने बताया कि मुंबई पुलिस रैणी थाना क्षेत्र में आई थी व सेक्सटॉर्शन का आरोपी के बारे में जानकारी दी थी. इस पर टीम बनाकर आरोपी को दस्तयाब किया गया. दस्तयाब कर आरोपी को मुंबई पुलिस को सुपुर्द किया गया है. उन्होंने बताया कि ठग आशीष स्वामी ने मुम्बई के एक बड़े अधिकारी को अपनी बातों में फंसाया और लड़की बनकर उसके साथ अश्लील कॉल की. इस दौरान ठग ने अधिकारी के अश्लील वीडियो बनाए और उसके बाद आरोपी अधिकारी को ब्लैकमेल करने लगा. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपए खाते में डलवा लिए. यह अपराध सायबर फ्रॉड में आता है.
इसे भी पढ़ें : साइबर व सीबीआई अधिकारी बनकर करते थे लोगों से ठगी, 8 ठग गिरफ्तार, 2.14 लाख रुपए बरामद - Operation Antivirus against cyber crime
उसके बाद भी आरोपी लगातार अधिकारी को ब्लैकमेल कर रहा था और रुपए देने का दबाव बना रहा था. परेशान पीड़ित ने मामले की सूचना मुंबई पुलिस को दी. मुंबई पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि फोन करने वाला आरोपी अलवर के मेवात क्षेत्र का रहने वाला है. इस पर मुंबई पुलिस अलवर पहुंची और अलवर पुलिस की मदद से मामले में आरोपी को दस्तयाब किया. यह आरोपी पहले भी कई लोगों को ठग चुका है.