प्रयागराज : जिले में भगवान भोलेनाथ का एक ऐसा मंदिर है, जहां सच्चे मन से पूजा पाठ करने पर भक्तों को सभी प्रकार के ऋण से मुक्ति मिलती है. यही कारण है, कि महादेव के इस मंदिर में आम दिनों के साथ ही सावन माह में दर्शन पूजन करने के लिए भक्तों की भीड़ जुटती है. मंदिर के महंत और श्रद्धालुओं का कहना है, कि इस मंदिर में दर्शन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. उनके सभी प्रकार के कर्ज भी उतर जाते हैं.
संगम नगरी प्रयागराज में संगम के तट दक्षिण की तरफ मनकामेश्वर महादेव मंदिर स्थापित है. इस मंदिर में प्राचीन और पौराणिक महत्व वाले दो शिवलिंग हैं. इसमें से एक मनकामेश्वर महादेव हैं तो दूसरे ऋण मुक्तेश्वर महादेव हैं. ऐसी मान्यता है कि मनकामेश्वर महादेव जहां सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं वहीं ऋण मुक्तेश्वर महादेव का सच्चे मन से पूजा पाठ करने पर सभी प्रकार के ऋण से मुक्ति मिलती है. पद्म पुराण स्कंद पुराण समेत अन्य धार्मिक ग्रंथों में ऋण मुक्तेश्वर महादेव का वर्णन मिलता है.
धार्मिक और सांसारिक हर प्रकार के कर्ज से मिलती है मुक्ति : ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्रीधरानंद ब्रह्मचारी का कहना है कि ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में 11 सोमवार के दिन आकर भगवान भोलेनाथ की सच्ची श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों को सभी प्रकार के ऋण से मुक्ति मिल जाती है. उन्होंने बताया कि सनातन धर्म के मुताबिक व्यक्ति पर मातृ पितृ ऋण, गुरु ऋण, ऋषि ऋण समेत सांसारिक ऋण से भी मुक्ति मिलती है.
इसके लिए शिव भक्त 11 बार इस मंदिर में आकर भोलेनाथ की सच्चे मन के साथ आराधना करते हैं और अपनी भक्ति से भगवान शंकर को प्रसन्न करते हैं. उन्हें सभी प्रकार के ऋणों से मुक्ति मिल जाती है. मंदिर के महंत श्रीधरानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि इस मंदिर का वर्णन पुराणों में मिलता है. मंदिर को कामेश्वर तीर्थ के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने बताया, कि इस शिवमंदिर में त्रेता युग में भगवान राम ने भी सीता माता के साथ आकर शिवलिंग की पूजा-अर्चना की थी.
शिवालय में जुटती है भक्तों की भीड़ : सावन के महीने के साथ ही अन्य दिनों में भी इस शिव मंदिर से सबसे ज्यादा भक्तों की भीड़ जुटती है. मंदिर में आने वाले महिला और पुरुष शिवभक्तों का कहना है, कि ऋण मुक्तेश्वर महादेव का दर्शन पूजन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इसके साथ ही इन भक्तों का कहना है कि ऋण मुक्तेश्वर महादेव का सच्ची श्रद्धा के साथ दर्शन पूजन करने से उन्हें सभी प्रकार के ऋणों से मुक्ति मिल जाती है.
ऋण मुक्तेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे संकल्प और चांदनी ने बताया कि वो सालों से इस मंदिर में भोलेनाथ का दर्शन पूजन करने आते रहे हैं और ऋण मुक्तेश्वर महादेव की कृपा से उनके ऊपर किसी प्रकार का कोई ऋण नहीं है. यही नहीं इन भक्तों का यह भी कहना है, कि अगर उन्होंने कोई ऋण लिया भी तो भोलेनाथ की कृपा से उन्हें उस ऋण से मुक्ति भी मिल चुकी है.