जयपुर. मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का राज्य स्तरीय समारोह शनिवार को जयपुर में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 20 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे. कौशल, नियोजन और उद्यमिता विभाग की ओर से प्रदेश में पहली बार मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया गया. जयपुर के साथ ही प्रत्येक जिला मुख्यालय पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में मौजूद कार्मिकों से वर्चुअली संवाद किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में युवाओं की हमेशा मांग रही है कि समय-समय पर सरकार रोजगार को लेकर नई भर्तियां निकाले. वहीं, सरकार नई भर्तियों और खाली पदों पर नियुक्तियों को लेकर पूरी तत्परता से काम कर रही है. ऐसे में जल्द ही खाली पदों का कैलेंडर बनाकर उसे भरा जाएगा. साथ ही उन्होंने 70 हजार नई भर्ती करने की भी जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें - भरतपुर में 70 करोड़ की लागत से बनेगा बायोलॉजिकल पार्क, पर्यटक कर सकेंगे टाइगर और लॉयन का दीदार - Biological Park In Bharatpur
सीएम ने कही ये बात : मुख्यमंत्री ने युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि मैंने भी टीचर बनने की बहुत कोशिश की और फॉर्म भरकर पढ़ने जाता था. आपको नियुक्ति पत्र मिलते ही आपके परिवार के मन में कैसा भाव होगा, उसे मैं समझता हूं. रोजगार के लिए चक्कर लगाने वाले अभ्यर्थियों का दर्द महसूस कर सकता हूं. खैर, अब जल्द ही खाली पदों का कैलेंडर बनाकर उसे भरा जाएगा और 70 हजार नई भर्ती होंगी. वहीं, मंत्री राज्यवर्द्धन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार हर साल 70 हजार युवाओं को नौकरी देगी. इसके अलावा मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार ने भर्तियों में चीटिंग रोकने के लिए एक टास्क फोर्स बनाई है.