ETV Bharat / state

माफिया बृजेश सिंह को बचाने के लिए मुख्तार अंसारी की सरकार ने कराई हत्या; सांसद अफजाल अंसारी - Mukhtar Ansari

सपा सांसद अफजाल अंसारी गाजीपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्तार अंसारी की मौत पर एक बार फिर सरकार को घेरा. अफजाल अंसारी ने कहा कि यह सरकार द्वारा सुनियोजित हत्या थी.

मुख्तार अंसारी मौत को फिर अफजाल अंसारी ने बताया सुनियोजित हत्या.
मुख्तार अंसारी मौत को फिर अफजाल अंसारी ने बताया सुनियोजित हत्या. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2024, 8:25 PM IST

गाजीपुर: समाजवादी पार्टी के सांसद और माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी ने एक बार फिर अपने छोटे की मौत को हत्या बताया है. उन्होंने तिरुपति बालाजी के प्रसाद विवाद को लेकर आरोप लगाया कि गुजरात की कंपनी को का ठेका देने के लिये ये सब झूठा प्रचार किया गया. मीडिया से गुरुवार को बातचीत करते हुए अफजाल अंसारी ने कहा कि मुख्तार की मौत सरकार प्रयोजित हत्या थी. सरकार की गोद में पल रहे सबसे बड़े माफिया सरगना को बचाने के लिये मुख्तार की हत्या की गयी. क्योंकि मुख्तार की गवाही से उस माफिया को सजा मिल जाती.

उन्होंने कहा कि 2001 में मुख्तार अंसारी के काफिले पर हमला हुआ था. जिसमें मुख्तार के सरकारी गनर समेत तीन की मौत हुई थी. इस मामले में बृजेश सिंह के खिलाफ मुख्तार अंसारी ने मुहम्मदबाद कोतवाली में मामला दर्ज कराया था, जिसमें मुख्तार की गवाही होनी थी. मुख्तार की मौत का मामला अभी भी सुप्रीम कोर्ट में है और इस सम्बंध में जो भी पक्ष रखना होगा वो रखेंगे.

सपा सांसद अफजाल अंसारी. (Video Credit; ETV Bharat)

अफजाल अंसारी ने तिरुपति बालाजी मंदिर प्रसाद विवाद पर कहा कि प्रसाद का ठेका गुजरात की कम्पनी को मिल जाये, इसके लिये ये सारा प्रचार किया गया. प्रसाद में घी का अंश है न कि चर्बी है. इसके साथ ही अफजाल अंसारी ने गाजा को वैध करने की भी सरकार मांग की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से शराब को वैध किया गया है, वैसे ही गाजा को भी वैध कर देना चाहिये. देश में गाजा लाखों लोग पीते हैं. कुम्भ मेले में एक मालगाड़ी गाजा भी भेजा जाये तो खत्म हो जायेगा.

जम्मू-कश्मीर के चुनाव पर अफजाल अंसारी ने कहा कि वहां धारा 370 खत्म नहीं हुआ है बल्कि उसका केवल एक क्लॉज खत्म हुआ है. बीजेपी को इस बार वहां पिछली बार की आधी सीट भी नहीं मिलेगी. यूपी के उपचुनावों को लेकर कहा कि जनता ऊब चुकी है. उपचुनाव में 10 में से 1 भी सीट जीतना बीजेपी के लिये मुश्किल हो जायेगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पचासों सीटों पर गणना में गड़बड़ी की गयी. 2027 के विधानसभा चुनाव में परिवर्तन होगा और गठबंधन इनको सौ के नीचे कर देगा. हरियाणा में 15 सीट भी इनको नहीं मिल रही है. महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. झारखण्ड और बिहार सभी जगह बीजेपी का सफाया होने जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-सावन के अंतिम सोमवार को सांसद अफजाल अंसारी ने शिव मंदिर में की पूजा, चढ़ाया घंटा

गाजीपुर: समाजवादी पार्टी के सांसद और माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी ने एक बार फिर अपने छोटे की मौत को हत्या बताया है. उन्होंने तिरुपति बालाजी के प्रसाद विवाद को लेकर आरोप लगाया कि गुजरात की कंपनी को का ठेका देने के लिये ये सब झूठा प्रचार किया गया. मीडिया से गुरुवार को बातचीत करते हुए अफजाल अंसारी ने कहा कि मुख्तार की मौत सरकार प्रयोजित हत्या थी. सरकार की गोद में पल रहे सबसे बड़े माफिया सरगना को बचाने के लिये मुख्तार की हत्या की गयी. क्योंकि मुख्तार की गवाही से उस माफिया को सजा मिल जाती.

उन्होंने कहा कि 2001 में मुख्तार अंसारी के काफिले पर हमला हुआ था. जिसमें मुख्तार के सरकारी गनर समेत तीन की मौत हुई थी. इस मामले में बृजेश सिंह के खिलाफ मुख्तार अंसारी ने मुहम्मदबाद कोतवाली में मामला दर्ज कराया था, जिसमें मुख्तार की गवाही होनी थी. मुख्तार की मौत का मामला अभी भी सुप्रीम कोर्ट में है और इस सम्बंध में जो भी पक्ष रखना होगा वो रखेंगे.

सपा सांसद अफजाल अंसारी. (Video Credit; ETV Bharat)

अफजाल अंसारी ने तिरुपति बालाजी मंदिर प्रसाद विवाद पर कहा कि प्रसाद का ठेका गुजरात की कम्पनी को मिल जाये, इसके लिये ये सारा प्रचार किया गया. प्रसाद में घी का अंश है न कि चर्बी है. इसके साथ ही अफजाल अंसारी ने गाजा को वैध करने की भी सरकार मांग की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से शराब को वैध किया गया है, वैसे ही गाजा को भी वैध कर देना चाहिये. देश में गाजा लाखों लोग पीते हैं. कुम्भ मेले में एक मालगाड़ी गाजा भी भेजा जाये तो खत्म हो जायेगा.

जम्मू-कश्मीर के चुनाव पर अफजाल अंसारी ने कहा कि वहां धारा 370 खत्म नहीं हुआ है बल्कि उसका केवल एक क्लॉज खत्म हुआ है. बीजेपी को इस बार वहां पिछली बार की आधी सीट भी नहीं मिलेगी. यूपी के उपचुनावों को लेकर कहा कि जनता ऊब चुकी है. उपचुनाव में 10 में से 1 भी सीट जीतना बीजेपी के लिये मुश्किल हो जायेगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पचासों सीटों पर गणना में गड़बड़ी की गयी. 2027 के विधानसभा चुनाव में परिवर्तन होगा और गठबंधन इनको सौ के नीचे कर देगा. हरियाणा में 15 सीट भी इनको नहीं मिल रही है. महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. झारखण्ड और बिहार सभी जगह बीजेपी का सफाया होने जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-सावन के अंतिम सोमवार को सांसद अफजाल अंसारी ने शिव मंदिर में की पूजा, चढ़ाया घंटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.