ETV Bharat / state

सहरसा में अवैध हथियार के साथ मुखिया और वार्ड सदस्य गिरफ्तार, 28 जिंदा कारतूस बरामद - Mukhiya Arrested In Saharsa

Illegal Weapons In Saharsa: सहरसा में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रसलपुर मुखिया अशोक यादव और वार्ड सदस्य जय जयराम यादव को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से अवैध हथियार हथियार और गोलियां बरामद की गई है.आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 30, 2024, 7:41 AM IST

सहरसा: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर अपराधियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी है. इस कड़ी में सहरसा के बनमा ईटहरी पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार एवं कारतूस सहित रसलपुर पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से कई राउंड गोली के साथ हथियार भी बरामद किए गए हैं.

आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज: मामले की जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी धीरेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि बनमा ईटहरी थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रसलपुर निवासी जय जयराम यादव के पास अवैध हथियार है. सूचना के बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की, इस दौरान जय जयराम यादव के घर से कई अवैध हथियार और कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत भेज दिया है.

सहरसा में मुखिया और वार्ड सदस्य गिरफ्तार
सहरसा में मुखिया और वार्ड सदस्य गिरफ्तार

अवैध हथियार समेत 54 कारतूस बरामद: इस मामले में एसपी के निर्देशानुसार एक टीम बनाकर उस गांव में छापेमारी की गई थी. छापेमारी के क्रम में एक थ्री फिफ्टीन का राइफल, 12 बोर का दोनाली बंदूक, 54 कारतूस, एक देसी पिस्टल, एक 15 बोर का कारतूस और अन्य मैगजीन बरामद किया गया है. साथ ही अशोक यादव मुखिया और जय जयराम का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

"पुलिस ने मौके से अशोक यादव और जय जयराम यादव को एक देसी दोनाली बंदूक, एक राइफल, एक देसी कट्टा, दोनाली का 25 जिंदा कारतूस, राइफल का 28 जिन्दा कारतूस, देसी कट्टा की एक जिंदा गोली, दो विंडोलिया बरामद किया गया है. आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है."-धीरेंद्र कुमार पांडे, मुख्यालय डीएसपी

पढ़ें-लोकसभा चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, सहरसा में 1100 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप जब्त

सहरसा: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर अपराधियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी है. इस कड़ी में सहरसा के बनमा ईटहरी पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार एवं कारतूस सहित रसलपुर पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से कई राउंड गोली के साथ हथियार भी बरामद किए गए हैं.

आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज: मामले की जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी धीरेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि बनमा ईटहरी थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रसलपुर निवासी जय जयराम यादव के पास अवैध हथियार है. सूचना के बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की, इस दौरान जय जयराम यादव के घर से कई अवैध हथियार और कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत भेज दिया है.

सहरसा में मुखिया और वार्ड सदस्य गिरफ्तार
सहरसा में मुखिया और वार्ड सदस्य गिरफ्तार

अवैध हथियार समेत 54 कारतूस बरामद: इस मामले में एसपी के निर्देशानुसार एक टीम बनाकर उस गांव में छापेमारी की गई थी. छापेमारी के क्रम में एक थ्री फिफ्टीन का राइफल, 12 बोर का दोनाली बंदूक, 54 कारतूस, एक देसी पिस्टल, एक 15 बोर का कारतूस और अन्य मैगजीन बरामद किया गया है. साथ ही अशोक यादव मुखिया और जय जयराम का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

"पुलिस ने मौके से अशोक यादव और जय जयराम यादव को एक देसी दोनाली बंदूक, एक राइफल, एक देसी कट्टा, दोनाली का 25 जिंदा कारतूस, राइफल का 28 जिन्दा कारतूस, देसी कट्टा की एक जिंदा गोली, दो विंडोलिया बरामद किया गया है. आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है."-धीरेंद्र कुमार पांडे, मुख्यालय डीएसपी

पढ़ें-लोकसभा चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, सहरसा में 1100 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.