शिमला: जिला ऊना में मां चिंतपूर्णी शक्तिपीठ राज्य के सबसे अमीर मंदिर में शामिल है. इस मंदिर ट्रस्ट से विकास कार्यों के लिए भी पैसा जारी किया जाता है. जिला ऊना में विभिन्न विकास कार्यों के लिए मंदिर ट्रस्ट माता श्री चिंतपूर्णी जी की तरफ से 18.57 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई. इसमें मंदिर के आसपास सौंदर्यीकरण से लेकर अन्य कार्यों पर खर्च शामिल है.
कुल रकम 18 करोड़, 57 लाख, 43 हजार, 961 रुपए हैं. इसके अलावा साधनहीन परिवारों को इलाज व बेटियों की शादी के लिए मंदिर ट्रस्ट से इस अरसे में 1.92 करोड़ रुपए खर्च किए गए. ये जानकारी हिमाचल विधानसभा के विंटर सेशन के पहले दिन प्रश्नकाल के दौरान सामने आई.
दरअसल, गगरेट के कांग्रेस विधायक राकेश कालिया ने इस बारे में सवाल किया था. राकेश कालिया जानना चाहते थे कि गत दो साल में नवंबर 2024 तक मंदिर ट्रस्ट के माध्यम से विकास कार्यों पर कितना धन खर्च किया गया. साथ ही पूछा था कि गरीबों व जरूरतमंद लोगों को कितनी मदद की गई. राकेश कालिया के सवाल के लिखित जवाब में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि जिला ऊना के विकास कार्यों पर 18.57 करोड़ से अधिक की रकम खर्च की गई. इसी प्रकार गरीबों की मदद पर 1.92 करोड़ रुपए से अधिक खर्च हुए.
विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंदों को मिली मदद
जिला ऊना में पांच निर्वाचन क्षेत्र हैं. इसमें डिप्टी सीएम का विधानसभा क्षेत्र हरोली भी शामिल है. मां चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट से सबसे अधिक सहायता चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र को मिली. यहां गरीबों को 66.55 लाख रुपए से अधिक की मदद दी गई. इसी प्रकार हरोली को 38.96 लाख रुपए, कुटलैहड़ को 28.44 लाख, गगरेट को 29.95 लाख व ऊना को 28.59 लाख रुपए दिए गए. ये रकम साधनहीन परिवारों को इलाज व बेटियों की शादी आदि के लिए जारी की गई.