ETV Bharat / state

मिसेज एशिया आइकन वर्ल्ड क्राउन विजेता माही गोस्वामी बोलीं- मम्मी-पापा के मोटिवेशन से हासिल किया ये मुकाम - Mahi of Bhilwara won the title

Mrs Asia Icon World Crown winner Mahi Goswami, भीलवाड़ा की बेटी माही गोस्वामी ने दिल्ली में आयोजित मिसेज एशिया आइकन वर्ल्ड प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया. वहीं, क्राउन के साथ अपने शहर लौटी माही ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके अभिभावकों के आशीर्वाद की वजह से ही वो इस मुकाम को हासिल करने में कामयाब हो सकी हैं.

Mrs Asia Icon World Crown winner Mahi Goswami
Mrs Asia Icon World Crown winner Mahi Goswami
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 15, 2024, 6:29 PM IST

मिसेज एशिया आइकन वर्ल्ड क्राउन विजेता माही गोस्वामी

भीलवाड़ा. हाल ही में राजधानी दिल्ली में आयोजित मिसेज एशिया आइकन वर्ल्ड प्रतियोगिता की विजेता माही गोस्वामी से ईटीवी भारत ने खास बाचचीत की. इस दौरान माही ने उनकी जिंदगी से जुड़े अनूठे पहलुओं के साथ ही समाज में महिलाओं की मौजूदा स्थिति समेत अन्य कई अहम विषयों पर खुलकर अपनी बातें रखी. माही ने कहा कि अगर एक महिला कुछ ठान ले तो उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि देश का पुरुष वर्ग महिलाओं के प्रति उनकी सोच को बदले, क्योंकि आज नारी अबला नहीं, बल्कि सबला है.

दरअसल, मिसेज एशिया आइकन वर्ल्ड क्राउन विजेता माही एक रोडवेज से सेवानिवृत हुए आम कर्मचारी की बेटी हैं. माही ने सबसे पहले मिसेज इंडिया ग्लोबल अवार्ड अपने नाम किया था और अब उन्होंने मिसेज एशिया आइकन वर्ल्ड क्राउन जीतकर भीलवाड़ा का नाम रोशन किया है. वहीं, इस अवार्ड को जीतने के बाद घर पहुंची माही का उनके परिजनों ने मुंह मीठा कराके स्वागत किया.

Mrs Asia Icon World Crown winner Mahi Goswami
मिसेज एशिया आइकन वर्ल्ड क्राउन विजेता माही गोस्वामी

इसे भी पढ़ें - नीलम टटवाल ने जीता टिस्का मिसेज इंडिया राजस्थान 2023 का खिताब

ईटीवी भारत से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा- ''मुझे इसकी प्रेरणा मेरे अध्यापक व अभिभावक से मिली. वहीं, आज घर में रहने वाली एक औरत भी बहुत कुछ कर सकती है. औरत सिर्फ चूल्हा-चौकी तक सीमित नहीं है, बल्कि वो भी जिंदगी में बहुत कुछ कर सकती है और देश का नाम रोशन कर सकती है.''

आगे उन्होंने बताया, ''यह प्रतियोगिता पहले श्रीलंका में आयोजित होनी थी, लेकिन श्रीलंका में कुछ प्रॉब्लम होने के कारण इसे दिल्ली में आयोजित किया गया. इससे पहले श्रीलंका में टॉप 10 प्रतिभागियों की फाइनल लिस्ट निकाली गई और फिर दिल्ली में रत्नश्री अवार्ड समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें टॉप 3 का चयन किया गया. उसमें मुझे मिसेज एशिया आइकन वर्ल्ड क्राउन से नवाजा गया.'' माही ने बताया, ''ये उनका दूसरा सपना था. इससे पहले मैं साल 2021 में मिसेज इंडिया ग्लोबल का खिताब जीती थी.''

Mrs Asia Icon World Crown winner Mahi Goswami
Mrs Asia Icon World Crown winner Mahi Goswami

इसे भी पढ़ें - Miss Earth India 2023 : राजस्थान की प्रियन सेन ने जीता मिस अर्थ इंडिया का खिताब, मां ने कही ये बात

हालांकि, जब माही से सवाल किया गया कि शादी के बाद ज्यादातर महिलाएं निजी जिंदगी व परिवार को लेकर व्यस्त हो जाती हैं, ऐसे में आप के लिए ये कैसे संभव हुआ के जवाब में उन्होंने कहा- ''मुझे मेरे माता-पिता का सपोर्ट मिला. मेरे परिजन हमेशा मुझे मोटिवेट करते रहे. वहीं, मैं सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के साथ ही 50 हजार की फीस जमा कराके इस प्रतियोगिता में हिस्सा ली और आखिरकार मैं विजेता घोषित हुई, जो मेरे लिए बड़ी बात है.''

मिसेज एशिया आइकन वर्ल्ड क्राउन विजेता माही गोस्वामी

भीलवाड़ा. हाल ही में राजधानी दिल्ली में आयोजित मिसेज एशिया आइकन वर्ल्ड प्रतियोगिता की विजेता माही गोस्वामी से ईटीवी भारत ने खास बाचचीत की. इस दौरान माही ने उनकी जिंदगी से जुड़े अनूठे पहलुओं के साथ ही समाज में महिलाओं की मौजूदा स्थिति समेत अन्य कई अहम विषयों पर खुलकर अपनी बातें रखी. माही ने कहा कि अगर एक महिला कुछ ठान ले तो उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि देश का पुरुष वर्ग महिलाओं के प्रति उनकी सोच को बदले, क्योंकि आज नारी अबला नहीं, बल्कि सबला है.

दरअसल, मिसेज एशिया आइकन वर्ल्ड क्राउन विजेता माही एक रोडवेज से सेवानिवृत हुए आम कर्मचारी की बेटी हैं. माही ने सबसे पहले मिसेज इंडिया ग्लोबल अवार्ड अपने नाम किया था और अब उन्होंने मिसेज एशिया आइकन वर्ल्ड क्राउन जीतकर भीलवाड़ा का नाम रोशन किया है. वहीं, इस अवार्ड को जीतने के बाद घर पहुंची माही का उनके परिजनों ने मुंह मीठा कराके स्वागत किया.

Mrs Asia Icon World Crown winner Mahi Goswami
मिसेज एशिया आइकन वर्ल्ड क्राउन विजेता माही गोस्वामी

इसे भी पढ़ें - नीलम टटवाल ने जीता टिस्का मिसेज इंडिया राजस्थान 2023 का खिताब

ईटीवी भारत से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा- ''मुझे इसकी प्रेरणा मेरे अध्यापक व अभिभावक से मिली. वहीं, आज घर में रहने वाली एक औरत भी बहुत कुछ कर सकती है. औरत सिर्फ चूल्हा-चौकी तक सीमित नहीं है, बल्कि वो भी जिंदगी में बहुत कुछ कर सकती है और देश का नाम रोशन कर सकती है.''

आगे उन्होंने बताया, ''यह प्रतियोगिता पहले श्रीलंका में आयोजित होनी थी, लेकिन श्रीलंका में कुछ प्रॉब्लम होने के कारण इसे दिल्ली में आयोजित किया गया. इससे पहले श्रीलंका में टॉप 10 प्रतिभागियों की फाइनल लिस्ट निकाली गई और फिर दिल्ली में रत्नश्री अवार्ड समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें टॉप 3 का चयन किया गया. उसमें मुझे मिसेज एशिया आइकन वर्ल्ड क्राउन से नवाजा गया.'' माही ने बताया, ''ये उनका दूसरा सपना था. इससे पहले मैं साल 2021 में मिसेज इंडिया ग्लोबल का खिताब जीती थी.''

Mrs Asia Icon World Crown winner Mahi Goswami
Mrs Asia Icon World Crown winner Mahi Goswami

इसे भी पढ़ें - Miss Earth India 2023 : राजस्थान की प्रियन सेन ने जीता मिस अर्थ इंडिया का खिताब, मां ने कही ये बात

हालांकि, जब माही से सवाल किया गया कि शादी के बाद ज्यादातर महिलाएं निजी जिंदगी व परिवार को लेकर व्यस्त हो जाती हैं, ऐसे में आप के लिए ये कैसे संभव हुआ के जवाब में उन्होंने कहा- ''मुझे मेरे माता-पिता का सपोर्ट मिला. मेरे परिजन हमेशा मुझे मोटिवेट करते रहे. वहीं, मैं सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के साथ ही 50 हजार की फीस जमा कराके इस प्रतियोगिता में हिस्सा ली और आखिरकार मैं विजेता घोषित हुई, जो मेरे लिए बड़ी बात है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.