ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में 15 सेंटर्स पर MPPSC का मैन एग्जाम, इन पदों पर होगी नियुक्ति - MPPSC MAIN EXAM

मध्यप्रदेश लोक के सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा का मंगलवार को दूसरा पेपर हुआ. इस बार सिलेबस में कुछ बदलाव किया गया है.

MPPSC Main Exam
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा जारी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 22, 2024, 6:58 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की राज्य सेवा परीक्षा 2024 की मुख्य परीक्षा 21 अक्टूबर सोमवार से शुरू हुई. ये परीक्षा 26 अक्टूबर तक चलेगी. आयोग द्वारा परीक्षा के लिए प्रदेश के 11 जिलों में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा में पहले दिन उम्मीदवारों की उपस्थिति 93 फीसदी रही. मुख्य परीक्षा के लिए कुल 3 हजार अभ्यर्थियों का चयन हुआ था. पहले दिन सामान्य अध्ययन प्रथम का पेपर हुआ. मंगलवार को सामान्य अध्ययन द्वितीय का प्रश्न पत्र हुआ.

प्रदेश के 11 जिलो में 15 केंद्रों पर मुख्य परीक्षा

एमपीपीएससी मेंस 2024 एग्जाम इंदौर में सबसे ज्यादा 5 केंद्र बनाए गए. पेपर सुबह की शिफ्ट में 10 से दोपहर 1 बजे तक हुआ. आयोग द्वारा इस एग्जाम के सिलेबस में थोड़ा बदलाव किया गया है. एग्जाम इसी के अनुसार हो रहा है. नए सिलेबस में सामान्य अध्ययन पेपर 3 में फिजिक्स और केमिस्ट्री को हटाकर अर्थशास्त्र को जोड़ा गया है. इसके अलावा भारतीय दर्शन के तहत देवी अहिल्याबाई होलकर को भी शामिल किया गया है. पिछले साल 2023 में हुए परीक्षा में 175 अकों का इंटरव्यू था, जिसे बढ़ाकर 185 कर दिया गया है.

ALSO READ :

MPPSC राज्य सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी, जानिए कितने अभ्यर्थियों का हुआ चयन

MPPSC के 13% रिजल्ट होल्ड पर हाईकोर्ट सख्त, 50 हजार के जुर्माने के साथ सरकार को कड़े निर्देश

परीक्षा केंद्रों पर इन चीजों पर पाबंदी लगाई

मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग ने परीक्षा के लिए कई तरह के निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर कई वस्तुएं ले जाने पर पाबंदी है. आयोग ने परीक्षा की गोपनीयता और सुरक्षा के मद्देनजर सभी तरह के इलेक्ट्रिक डिवाइस, स्मार्ट वॉच, मोबाइल, चश्मा आदि पर पाबंदी लगाई है. इस परीक्षा के जरिए एसडीएम, डीएसपी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, वाणिज्य कर निरीक्षक, आबकारी उप निरीक्षक सहित 110 पद भरे जाने हैं. बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जुलाई में आया था, जिसमें एक लाख 83 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की राज्य सेवा परीक्षा 2024 की मुख्य परीक्षा 21 अक्टूबर सोमवार से शुरू हुई. ये परीक्षा 26 अक्टूबर तक चलेगी. आयोग द्वारा परीक्षा के लिए प्रदेश के 11 जिलों में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा में पहले दिन उम्मीदवारों की उपस्थिति 93 फीसदी रही. मुख्य परीक्षा के लिए कुल 3 हजार अभ्यर्थियों का चयन हुआ था. पहले दिन सामान्य अध्ययन प्रथम का पेपर हुआ. मंगलवार को सामान्य अध्ययन द्वितीय का प्रश्न पत्र हुआ.

प्रदेश के 11 जिलो में 15 केंद्रों पर मुख्य परीक्षा

एमपीपीएससी मेंस 2024 एग्जाम इंदौर में सबसे ज्यादा 5 केंद्र बनाए गए. पेपर सुबह की शिफ्ट में 10 से दोपहर 1 बजे तक हुआ. आयोग द्वारा इस एग्जाम के सिलेबस में थोड़ा बदलाव किया गया है. एग्जाम इसी के अनुसार हो रहा है. नए सिलेबस में सामान्य अध्ययन पेपर 3 में फिजिक्स और केमिस्ट्री को हटाकर अर्थशास्त्र को जोड़ा गया है. इसके अलावा भारतीय दर्शन के तहत देवी अहिल्याबाई होलकर को भी शामिल किया गया है. पिछले साल 2023 में हुए परीक्षा में 175 अकों का इंटरव्यू था, जिसे बढ़ाकर 185 कर दिया गया है.

ALSO READ :

MPPSC राज्य सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी, जानिए कितने अभ्यर्थियों का हुआ चयन

MPPSC के 13% रिजल्ट होल्ड पर हाईकोर्ट सख्त, 50 हजार के जुर्माने के साथ सरकार को कड़े निर्देश

परीक्षा केंद्रों पर इन चीजों पर पाबंदी लगाई

मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग ने परीक्षा के लिए कई तरह के निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर कई वस्तुएं ले जाने पर पाबंदी है. आयोग ने परीक्षा की गोपनीयता और सुरक्षा के मद्देनजर सभी तरह के इलेक्ट्रिक डिवाइस, स्मार्ट वॉच, मोबाइल, चश्मा आदि पर पाबंदी लगाई है. इस परीक्षा के जरिए एसडीएम, डीएसपी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, वाणिज्य कर निरीक्षक, आबकारी उप निरीक्षक सहित 110 पद भरे जाने हैं. बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जुलाई में आया था, जिसमें एक लाख 83 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.