इंदौर। एमपीपीएससी की 11 से 16 मार्च तक मुख्य परीक्षा होनी है. मुख्य परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों द्वारा तैयारी के लिए कम समय का हवाला देते हुए आयोग से इसे आगे बढ़ने की मांग की जा रही है. जिस पर अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ है. हालांकि आयोग ने राज्य वन सेवा परीक्षा मेंस 2023 को चार माह आगे बढ़ा दिया है. 25 फरवरी को होने वाली राज्य वन सेवा मेंस परीक्षा अब 30 जून को आयोजित की जाएगी.
राज्य वन सेवा परीक्षा की डेट बदली
एमपीपीएससी के ओएसडी डॉ.रविंद्र पंचभाई ने कहा कि राज्य सेवा मेंस सहित सभी परीक्षाएं पूर्व में घोषित शेड्यूल के अनुसार ही होगी. आयोग ने केवल राज्य वन सेवा परीक्षा को अन्य परीक्षा से क्लैश होने के चलते आगे बढ़ाया है. राज्य वन सेवा परीक्षा मेंस 2023 को 4 महीने आगे बढ़ाया है. राज्य वन सेवा मेंस परीक्षा 2023 पूर्व में 25 फरवरी को होना थी लेकिन उस दिन अन्य परीक्षा होने के कारण अब यह परीक्षा 30 जून को आयोजित की जाएगी. साल 2023-24 की अन्य परीक्षाएं तय समय पर ही होंगी. 28 अप्रैल को राज्य सेवा प्रारंभिक 2024 परीक्षा शेड्यूल है.
ALSO READ: |
शेड्यूल नहीं बिगाड़ेंगे
लगातार हो रही मांग के बाद भी आयोग ने बैठक में तय किया है कि राज्य सेवा मेंस परीक्षा को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा और यह निर्धारित समय यानि 11 से 16 मार्च तक ही आयोजित की जाएगी. आयोग ने मुख्य परीक्षा आगे नहीं बढ़ने का निर्णय इसलिए लिया क्योंकि आयोग के कैलेंडर में कोई गैप विंडो नहीं थी. वहीं, अप्रैल में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया संभावित है. ऐसे में मई के बाद ही मेंस परीक्षा हो सकती थी. इसे लेकर आयोग का मानना है कि यदि ऐसा होता है तो राज्य सेवा परीक्षा 2024 का शेड्यूल गड़बड़ा जाता.